राज ठाकरे जन्मदिन: राज ठाकरे ने परिवार से नाराज होकर बनाई पार्टी अब सियासी वजूद बचाने के लिए कर रहे संघर्ष
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
महाराष्ट्र की राजनीति के जाने-माने और दिग्गज नेताओं में शामिल राज ठाकरे आज यानी 14 जून को 56वां मना रहे हैं। राज ठाकरे को कभी शिवसेना के भावी नेता के तौर पर देखा जाता था। लेकिन फिर उन्होंने परिवार से नाराज होकर अपनी खुद की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का निर्माण किया। लोग राज ठाकरे में बाला साहेब ठाकरे की छवि को देखते हैं। बता दें कि वह शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के सबसे चहेते थे। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर राज ठाकरे के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और शिक्षा
राज ठाकरे का जन्म 14 जून 1968 को एक मराठी कायस्थ परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम श्रीकांत केशव ठाकरे और मां का नाम कुंदा ठाकरे था। बता दें कि इनके बचपन का नाम स्वराज श्रीकांत ठाकरे था। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा बाल मोहन विद्या मंदिर स्कूल से पूरी की। फिर सर जे जे कॉलेज ऑफ आर्ट से स्नातक की पढ़ाई की।
अफेयर
बाल ठाकरे के भतीजे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे एक समय पर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के प्यार में पड़ गए थे। बताया जाता था कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। लेकिन तब राज ठाकरे पहले से शादीशुदा थे। जब दोनों के अफेयर की खबर बाला साहेब ठाकरे के कानों तक पहुंची तो उन्होंने इस रिश्ते से इंकार कर दिया। बाल ठाकरे ने दो टूक में राज ठाकरे से कहा कि यदि वह दोबारा सोनाली बेंद्रे से शादी करते हैं तो यह उनकी छवि को खराब करने के साथ पार्टी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। जिसके बाद राज ठाकरे ने शादी के फैसले से पीछे हट गए।
राजनीति की शुरूआत
अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद राज ठाकरे ने युवा नेता के तौर पर चाचा बाल ठाकरे की उपस्थिति में राजनीति शुरू की। साल 1996 में उन्होंने एक फेमस संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें फेमस पॉप स्टार माइकल जैक्सन और फेमस गायिका लता मंगेशकर ने भाग लिया था। हालांकि राज ठाकरे ने कई बार यह कहा है कि वह भी अपने चाचा बाल ठाकरे की तरह कार्टूनिस्ट बनना चाहते थे। कार्टून के अलावा उनको फोटोग्राफी और फिल्म में भी दिलचस्पी थी। राज ठाकरे कई नेताओं की मिमिक्री भी कर लेते हैं।
Comments are closed.