राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
हरियाणा पुलिस ने कैथल में एक सिख व्यक्ति पर कथित हमले के मामले में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। पीड़ित ने दावा किया था कि हमलावरों ने उसे पीटा और उसे ‘खालिस्तानी’ कहा था। गत सोमवार शाम को हुई घटना के बाद कैथल पुलिस ने इसकी जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन किया है। पुलिस अधीक्षक उपासना ने कैथल में संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जींद के सिंगवाल गांव के निवासी ईशू और शेरगढ़ गांव के निवासी सुनील के रूप में हुई है। रोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी), कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।
Comments are closed.