राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो रायबरेली
डलमऊ रायबरेली// अपर आयुक्त लखनऊ के न्यायालय में वाद विचाराधीन के बावजूद राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल मिलकर विपक्षियों को लाभ दिलाने के लिए जबरन कब्जा दिला रहे हैं जिसकी शिकायत जिला अधिकारी से की गई है डलमऊ तहसील क्षेत्र के कोरिहानी भगवंतपुर चंदनिया निवासी रामबरन का आरोप है कि भगवंतपुर चंदनिया में उनकी जमीन है जिसका विवादित वाद अपर आयुक्त लखनऊ के यहां चल रहा है इसके बावजूद तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल विपक्षियों से मिलीभगत करके उन्हें जबरन कब्जा दिला रहे हैं पूर्व में जारी उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का हवाला देते हुए रामबरन ने जिलाधिकारी से शिकायत किया है कि यदि न्यायालय में वाद विचाराधीन है तो उसमें किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए बावजूद इसके राजस्व निरीक्षक अपने निजी लाभ के लिए विपक्षी को लाभ पहुंचाने के नियत से कब्जा दिला रहे हैं रामबरन का आरोप है कि अपर आयुक्त लखनऊ के यहां रामबरन बनाम सुंदरलाल मुकदमा चल रहा है विवादित जमीन पर रामबरन का पूर्वजों से कब्जा भी चला आ रहा है जबकि सुंदरलाल ने उक्त भूमि को केश कुमारी को विक्रय कर दिया है अब विपक्षी केश कुमारी, बृजमोहन जबरन उस जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
Comments are closed.