राष्ट्रीय जजमेंट
मुंबई जाने वाली अकासा फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी क्योंकि एक यात्री बीमार हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि 172 यात्रियों को लेकर आ रही अकासा एयर की वाराणसी-मुंबई फ्लाइट को गुरुवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि एक यात्री बीमार हो गया।
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि एक यात्री की तबीयत खराब होने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और सुबह 11.40 बजे इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। गंभीर हालत में यात्री को अस्पताल ले जाया गया। अवस्थी ने बताया कि जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फ्लाइट शाम 5 बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी।
Comments are closed.