राष्ट्रीय जजमेंट
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली में डेंगू एवं मलेरिया तेज़ी से फैल रहे हैं और साथ ही स्वच्छता व्यवस्था तेज़ी से चरमरा रही है पर दिल्ली की महापौर डा. शैली ओबरॉय इस डेंगू मलेरिया उन्मूलन के प्रति गम्भीर नही हैं। ना ही वह दिल्ली में स्वच्छता बढ़ाने के लिए कुछ कर रही हैं।
कपूर ने कहा है कि डेंगू मलेरिया उन्मूलन के प्रति महापौर डा. ओबरॉय की लापरवाही आज पुनः देखने को मिली जब वह उत्तर रेल्वे एवं दिल्ली नगर निगम के रिंग रेल रूट पर चलाये गये “मोसकिटो टर्मिनेटर अभियान” की विशेष रेल में सम्मलित होने भी समय पर नहीं पहुंची और विशेष रेल गाड़ी उनकी उपस्थिती के बिना ही रवाना हो गई।
आज की विशेष “मोसकिटो टर्मिनेटर रेल” महापौर के सिविक सेंटर स्थित कार्यालय से मात्र आधा किलोमीटर दूर से नई दिल्ली रेलवे-स्टेशन के वी.आई.पी. प्लेटफार्म से रवाना हुई पर वह फिर भी समय पर नहीं पहुंची।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली की स्वच्छता सेवा पूरी तरह चरमरा चुकी है और दिल्ली के हर नुक्कड़ एवं चौराहे पर कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं पर महापौर को आज तक किसी ने कोई ओचक निरिक्षण करते नही देखा है।
Comments are closed.