प्रयागराज में सामूहिक बलात्कार मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार को दी चेतावनी

0
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि प्रदेश में अराजकता, गुण्डाराज और महिलाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार की घटनाएं चरम पर हैं। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार उत्तर प्रदेश बलात्कार की घटनाओं में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।
कांग्रेस पार्टी ने प्रयागराज में बी.ए.एम.एस. की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में प्रदेश की योगी सरकार को चेतावनी दी है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने के लिए बाध्य होगी।

 

उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ0 अनूप पटेल ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि आस्था की नगरी प्रयागराज में जहां पवित्र कुम्भ चल रहा है वहां बी.ए.एम.एस. की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है वहीं प्रदेश सरकार इतनी जघन्य घटना के बावजूद आंख मूंदे बैठी है।
प्रवक्ता के मुताबिक पीड़िता के परिजन जब मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे तो थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने के बजाय पीड़िता के परिजनों को धमकाया। स्थानीय लोगों के आक्रोश एवं जनदबाव के चलते एफआईआर दर्ज को सकी है। पीड़िता अभी भी प्रयागराज के स्थानीय अस्पताल में जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रही है जबकि
प्रशासन की ओर से पीड़िता के परिजनों को कोई भी आश्वासन अथवा सहयोग नहीं मिल रहा है। बलात्कार की घटना में शामिल अपराधी अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सरकार से मांग करती है कि सामूहिक बलात्कार में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाय। साथ ही पीड़िता को एक करोड़ रूपये आर्थिक मुआवजा, सरकारी नौकरी और पीड़िता के परिवार को तत्काल समुचित सुरक्षा प्रदान की जाय एवं
एफआईआर दर्ज करने में हीलाहवाली करने वाले स्थानीय थाने के सबइंस्पेक्टर को तत्काल बर्खास्त किया जाय, वरना कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने के लिए बाध्य होगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More