केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को नगालैंड के चुमौकेदिमा जिले के सेइथेकेमा-ए में नगा मंडी की आधारशिला रखी। नगा मंडी का उद्देश्य कृषि व्यापार को बढ़ावा देना और राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।
आठवले ने कहा कि नगा मंडी से महत्वपूर्ण आर्थिक लाभ मिलने, किसानों की आय में वृद्धि होने, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होने तथा बाजार की दक्षता में सुधार होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि केंद्र सभी किसानों को समर्थन दे रहा है क्योंकि कृषि और किसानों के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है।
आठवले ने नगा मंडी की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें व्यापारियों के लिए 110 खुदरा दुकानें, 4000 मीट्रिक टन की कुल क्षमता वाले 10 गोदाम सहित अन्य सुविधाएं होंगी। इस अवसर पर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Comments are closed.