वरिष्ठ टीवी पत्रकार रवीश कुमार ने साथी न्यूज एंकर्स पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एंकर्स से खुद तो बोला नहीं जाता है और वे सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर सरीखे क्रिकेट दिग्गजों से सरकार से सवाल करने को कहते हैं। हाल ही में ‘द वायर’ से खास बातचीत में रवीश पुलवामा और प्रधानमंत्री पर मीडिया कवरेज को लेकर टीवी, न्यूज चैनलों और उनके एंकर्स पर खुद सरकार से सवाल न करने को लेकर बरस रहे थे।
वह बोले, “मैं अपील करता हूं कि आप (दर्शक) दो महीने के लिए टीवी देखना छोड़ दीजिए। उठाकर फेंक दीजिए उसे। न घर में देखें, न मोबाइल पर देखें। इतना तो कर सकते हैं…इससे आसान, लोकतंत्र के लिए मैं क्या मांग रहा हूं। भारत के अर्जित लोकतंत्र को जो टीवी बर्बाद करने के लिए दिन-रात जुटा है, क्या उसे आप छोड़ नहीं सकते?”
Ravish Kumar Praising his Ex-NDTV colleague Arnab Goswami. pic.twitter.com/sLt163uVns
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 3, 2019