राष्ट्रीय जजमेंट
रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को झारखंड के रांची से 660 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की डिजिटल माध्यम से शुरुआत की। मोदी ने देवघर जिले में मधुपुर बाइपास लाइन और ‘हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो’ की आधारशिला रखी। मोदी ने कहा, ‘‘यह डिपो कई नयी रेलगाड़ियां और सेवाएं शुरू करने में मदद करेगा।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कुरकुरा-कनारोन दोहरीकरण परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित की जो बंडामुंडा-रांची एकल लाइन खंड और रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशन के माध्यम से गुजरने वाले राउरकेला-गोमोह मार्ग का हिस्सा है। इस परियोजना से माल और यात्रियों के आवागमन की गतिशीलता बढ़ेगी। इसके अलावा, चार ‘रोड अंडर-ब्रिज’ (आरयूबी) भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे।
मोदी ने कहा, ‘‘झारखंड में रेल पटरियां बिछाने, उनका दोहरीकरण करने और रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं विकसित करने का काम तेजी से जारी है।’’ प्रधानमंत्री मोदी रविवार से झारखंड, गुजरात और ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह 12,460 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
Comments are closed.