Haryana Elections: कुमारी सैलजा और सुरजेवाला बीजेपी में होंगे शामिल? खट्टर बोले- संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता

राष्ट्रीय जजमेंट

विधानसभा चुनाव के बीच हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आती दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा नाराज है। यही कारण है कि भाजपा ने भी मौके पर चौका लगाने की कोशिश की है। केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा को बड़ा ऑफर दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह हमारे साथ आती हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं। खट्टर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में इतनी कलह हो गई है कि वहां सीएम पद के लिए चेहरा स्पष्ट नहीं है।

भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए खट्टर ने कहा कि बापू बेटे की लड़ाई भी शुरू हो गई है। बापू कहता है मैं बनूंगा, बेटा कहता है मैं बनूंगा। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी में शामिल होंगे, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस पर कहा कि यह संभावनाओं की दुनिया है और संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। सही समय आने पर तुम्हें सब पता चल जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता प्रदान करने, युवाओं के लिए दो लाख नौकरियों और राज्य के अग्निवीरों को सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रोहतक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्रियों मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत और चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में संकल्प पत्र जारी किया। हरियाणा में अगले महीने होने वाले चुनावों के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही सत्तारूढ़ भाजपा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 24 फसलों की खरीद का भी वादा किया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More