राष्ट्रीय जजमेंट
ओडिशा में पुलिस द्वारा एक सेना के ऑफिसर को पीटने और उसकी होने वाली पत्नी का यौन उत्पीड़न करने की चौंकाने वाली घटना जैसे ही सामने आई है वैसे ही पूरे देश में आक्रोश फैल गया। ये सब 14 सितंबर को भुनेश्वर के थाने में हुआ। महिला के साथ जिस तरह से पुसिल स्टेशन में हैवानियत दिखाई गयी उसके बाद जब से यह मामला सामने आया तब लोग दंग रह गये, आखिर एक सेना के ऑफसर के साथ यह सब कुछ पुलिसकर्मी कैसे कर पाये। इन लोगों का गुनह क्या था कि वह गुंडों कि शिकायत करने आय थे जिसने उन्हें सड़क पर परेशान किया था। इस बीच इस घटना के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इसे लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने आर्मी के ऑफिसर और उनकी मंगेतर के साथ हुई हैवानियत पर आख़िर क्या कहा?
Comments are closed.