गुरुग्राम में ’ऑपरेशन रोमियो’ के तहत 125 को किया गिरफ्तार

0
गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने शहर के एम.जी. रोड, साइबर हब और सेक्टर 29 में रविवार रात गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त 125 युवाओं को हिरासत में लिया है। ये युवा छेड़छाड़, उपद्रव और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त थे। पुलिस ने नशे की हालत में उपद्रव मचाने के लिए 11 लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।
महिलाओं के प्रति अपराध (सीएडब्ल्यू) अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ऊषा कुंडू ने कहा, “हमें नाइट क्लबों, विशेषकर एम.जी. रोड पर गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी मिली थी।
जिसके बाद पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील के निर्देश पर हमने एम.जी. रोड, साइबर हब और सेक्टर 29 में ऑपरेशन रोमियो चलाकर दोषियों को गिरफ्तार किया।“
उन्होंने कहा, “ऑपरेशन रविवार रात आठ बजे शुरू हुआ और सोमवार तड़के तीन बजे तक चला। सेक्टर 29, डीएलएफ फेज 2, डीएलएफ फेज 3, के लगभग 100 पुलिसकर्मी, दुर्गा शक्ति दल और त्वरित कार्य बल (आरएएफ) इस ऑपरेशन में शामिल हुए।“
कुंडू ने कहा, “यहां लगभग 130 नाइट क्लब, रेस्तरां और बार हैं जो बड़ी संख्या में युवाओं को खासकर सप्ताहांत पर आकर्षित करते हैं।
कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हम समय-समय पर ऑपरेशन रोमियो चलाते हैं। आगे भी यह जारी रहेगा।“
कुंडू ने कहा, “हिरासत में लिए गए लोगों में से 119 लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अगर वे दोबारा गैरकानूनी गतिविधि में शामिल पाए जाते हैं तो उनके साथ आदतन अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाएगा।“

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More