मां के दरबार में आयोजित हुआ विशाल स्वास्थ्य शिविर ब्लॉक स्तरीय किसान मेला एवं पेंशन शिविर

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ 

रिपोर्ट

फतेहपुर। अमौली मां दुर्गा पूजा कमेटी अमौली द्वारा संचालित नवदश दुर्गा पूजा एवम मां भगवती के भव्य श्रृंगार कार्यक्रम में आज विशाल स्वास्थ्य शिविर, ब्लाक स्तरीय किसान मेला एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जहानाबाद विधानसभा के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मां के दरबार में पूजन अर्चन कर किया।जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव नयन गिरी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली के चिकित्साअधीक्षक डॉक्टर पुष्कर कटियार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न प्रकार के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।और उन्हें जांच और दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराई। वहीं कृषि विभाग के अफसर द्वारा स्टॉल लगाकर किसान सम्मान निधि, मृदा परीक्षण एवं निशुल्क बीज वितरण संबंधी सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराई तो समाज कल्याण के विभाग के अधिकारियों द्वारा वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों की परेशानियों को दूर किया गया। विकास खंड अमौली के लिए आज बेहद खास दिन था जबकि दुर्गा पूजा प्रांगण अमौली में विशाल स्वास्थ्य शिविर, ब्लाक स्तरीय किसान मेला एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर 305रोगियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण 35 महिला रोग 44 रोगी होम्योपैथिक, तथा 27 रोगी दांत संबंधी समस्या, 96 रोगी आंख की समस्या समेत कुल 507 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई।तथा 17 रोगियों की खून की जांच,101 रोगियों की आयुष्मान कार्ड संबंधी समस्याका निदान तथा 24 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। विकासखंड के अलग-अलग ग्राम सभाओं से लोग पहुंचे और उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वहीं कृषि मेला में किसानों की समस्याओं के समाधान के साथ 42 किसानों को पूसा मस्टर्ड 32 के नि:शुल्क 20 वितरित किए गए। वही समाज कल्याण विभाग के द्वारा पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया तो उद्यान विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कई विभागों के द्वारा लगाए गए इस जन कल्याणकारी मेंलेकी मुहिम को सभी लोगों ने खुले दिल से सराहना की। जहानाबाद विधायक ने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मां दुर्गा पूजा कमेटी अमौली की यह मुहिम जन हितकारी है, और ऐसी सोच के कारण ही हम सब इस जन कल्याणकारी पहल का का हिस्सा बने हैं।कमेटी के संरक्षक सुरेंद्र कुमार तिवारी अवधेश कुमार तिवारी एवम शिक्षिका शुभा देवी समेत पदाधिकारियों ने विधायक,सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, का भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानितभी किया।संचालक एवं संस्था के मंत्री उमेश कुमार त्रिवेदी ने उपस्थित अतिथियों अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग हेतु आभार जताया और कहा समिति विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का कार्य कर रही है और ऐसे आयोजनों को कर आम जनमानस की सेवा हेतु हमेशा संकल्पित है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि ओमर, मुकेश ओमर, रीसू ओमर,अखिलेश ओमर, दीपकओमर,अभिषेक राठौर,आर्य कुमार पांडेय,कुलदीप तिवारी रजत प्रताप सिंह,सतीश वर्मा,रिभु मिश्रा,डॉक्टर्स की टीम में डॉक्टर पुष्कर कटियार, डॉक्टर तृप्ति गुप्ता, डॉक्टर अर्चना सिंह, डॉक्टर शिखा,डॉक्टर आशीष कुमार,डॉ राजेश कुमार,चीफ फार्मासिस्ट अनिल शुक्ला,गिरीश उत्तम,एल टी विकास कुमार, कृषि विभाग से एडीओ रावेंद्र सिंह विनय कुमार शर्मा, उद्यान विभाग से शब्बीर हुसैन,पंकज पटेल एवं एडीओ समाज कल्याण ज्ञानेंद्र सिंह,चेतन शर्मा, पवन सोनकर,शुभम ठाकरे, ललित, शुभम वर्मा,राजकिशोर नेताजी,आरती त्रिवेदी, शिखा ओमर,आद्या त्रिवेदी,यश ओमर, सौम्य ओमर,सूर्यांश पांडेयसहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More