अमौली: दुर्गा पूजा महोत्सव में देशभर के प्रसिद्ध कलाकारो ने मचाई धूम
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
अमौली/फतेहपुर। माँ दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित नवदश दुर्गा पूजा एवं माँ भगवती के भव्य श्रंगार कार्यक्रम में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान शिवकुमारी सोनकर एवं समिति के साज सज्जा प्रमुख दीपक ओमर ने पूजन अर्चन कर मंच की शुरूआत की।कानपुर से आई सांवरिया म्यूजिकल ग्रुप और जागरण पार्टी के कलाकारो तथा मैडी महाकाल ग्रुप,मोहित छलिया ग्रुप, विनय तेजस्वी ग्रुप तथा अभिषेक कजरा ग्रुप की झाँकियो ने शमाँ बाँधा।कार्यक्रम की शुरुआत माँ ज्वाला के आवाहन के बाद हुई जब कमेटी के पदाधिकारियों ने पूजन कर मंच पर प्रसिद्ध संचालक शिवम दुबे को सम्मानित कर जागरण मंच का प्रारम्भ किया ।तो आचार्य ने गणेश वंदना की और फिर एक बाद एक गायिकाओं व गायकों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। कमेटी के महामंत्री ने कहा कि श्रद्धा और नेकनीयती से किए गए कार्य सामाजिक समरसता को बढ़ा कर अच्छे वातावरण का निर्माण करते है।बेटियों को सामान्य प्रदान कर उन्हें शिक्षा दिलाने की अपील की। तो लखनऊ से आई गायिका ज्योति गोस्वामी ने “माँ तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है तू कितनी सच्ची है “गाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया।राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक भंवर अली ने राष्ट्रीय गीत गाकर तालियां बटोरीऔर उपस्थित जन मानस को झूमने पर विवश कर दिया। वही बरेली के शुभम रंगीला, आगरा के देशभर में प्रसिद्ध गायक राजू बावरा ने कभी तो होगा, करम इंतजार आज भी है।और “दुश्मनों ने मेरे सर पर मेरी मौत सजा रखी थी,मैं यूं ही बच के निकल आया प्यार क्योंकि सर पर मेरी मां की दुआ रखी थी। तथा अपने सुप्रसिद्ध भजन तेरे जीवन में खुशियां तमाम आएंगी ले ले मां की दुआएं तेरे काम आएंगी,गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया माता ही जन्मदाता,माता ही जग चलाएं होता है। जब अंधेरा मां रोशनी दिखाएं।उपकार हमपे मां का,कैसे चुकाए जाए। 9 महीने हमको रखा माता ने दु:ख उठाए। और माता-पिता की जिसने सेवा करी है, उसकी तिजोरी खुशियों से ही सदा भारी है। वही कानपुर से आई गुड़िया सलोनी जी ने “लोग पागल है जो कहते हैं कि सिर्फ नौ दिन तुम्हारे है। मैं कहती हूं कि जीवन के यह सभी दिन मां तुम्हारे है। वही शैलजा कपूर ने भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे, हो रही जय जयकार मंदिर विच। गाकर भर पर मां को जगाया।कार्यक्रम का आकर्षण चार-चार ग्रुपों की हैरतअंगेज झांकियां रही रामलाल के साक्षात दर्शन प्रसंग के सुंदर एवं हैरतअंगेज दृश्यों ने आमजनमानस को रोमांचित कर दिया।तो पहली बार संचालित बाहुबली हनुमान व 64 मुखी महाकाली की झांकियों ने लोगो को स्तब्ध कर दिया ।कार्यक्रम के संस्था के महामंत्री एवं संचालक उमेश त्रिवेदी ने अथितियों एवं आमजनमानस का उपस्थिति हेतु आभार जताया। तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बंटू सोनकर, राजाराम,मुकेश ओमर,सतीश वर्मा,अखिलेश ओमर,सौम्य ओमर, रवि ओमर,दीपक ओमर,हिमांशु ओमर,कुलदीप तिवारी,अक्कू जी, जी ,बी. डी. सिंह,अवधेश तिवारी,ब्रजेन्द्र तिवारी ,अरुण कुमार मिश्र , दिनेश चंद्र ओमर, रिभु मिश्रा यश ओमर ,रिषभ ओमर, रिशू ओमर,शुभा मिश्र,आरती त्रिवेदी,आस्था दुबे, प्रिंसी ओमर, सौम्या गुप्ता,कोमल मिश्रा,आद्या त्रिवेदी आदि लोगों के साथ सैकड़ो लोग व्यवस्था संभाले रहे।
Comments are closed.