सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही उमर अब्दुल्ला का बड़ा फैसला, डीजीपी को दिया से खास निर्देश

राष्ट्रीय जजमेंट

उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के 54 वर्षीय उपाध्यक्ष, 2019 में इसे केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले फैसले में, अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी से कहा है कि सड़क पर यात्रा करते समय उनके लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ या ‘ट्रैफिक स्टॉपेज’ की कोई आवश्यकता नहीं है।अपने एक्स पोस्ट में अब्दुल्ला ने लिखा कि मैंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं भी जाऊं तो कोई “ग्रीन कॉरिडोर” या यातायात नहीं रुकना चाहिए। मैंने उन्हें सार्वजनिक असुविधा को कम करने और सायरन का उपयोग कम से कम करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की छड़ी लहराने या आक्रामक इशारों के इस्तेमाल से पूरी तरह बचना है। इतना ही नहीं, उमर अब्दुल्ला ने अपने मंत्रियों से भी कुछ खास अपील की है। अब्दुल्ला ने आगे लिखा कि मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी इसी उदाहरण का अनुसरण करने के लिए कह रहा हूं। हर चीज में हमारा आचरण लोगों के अनुकूल होना चाहिए। हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहुंचाने के लिए नहीं। यूटी को छह साल में पहली निर्वाचित सरकार मिली है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा महबूबा की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद, जून 2018 से जम्मू और कश्मीर केंद्र शासन के अधीन है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More