बीजेपी ने घाटकोपर विधानसभा चुनाव के लिए राम कदम को बनाया अपना उम्मीदवार, दिलचस्प होगा इस बार मुकाबला

राष्ट्रीय जजमेंट

BJP made Ram Kadam its candidate for Ghatkopar assembly elections, this time the contest will be interesting.

केंद्रीय चुनाव आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। जिसके तहत 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा और चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र की हॉट सीटों में से एक है घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट। बता दें कि घाटकोपर पश्चिम मुंबई का एक उपनगर है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां महायुति है, वहीं दूसरी तरफ है महाविकास अघाड़ी। महायुति में भाजपा, एनसीपी और शिवसेना शामिल है। बता दें कि महाविकास अघाड़ी में शामिल तीनों प्रमुख पार्टियों 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बन गई है। इस विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राम कदम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।घाटकोपर पश्चिम विधानसभा चुनाव के 2019 के नतीजेइस विधानसभा सीट पर साल 2019 में हुए चुनाव की बात करें तो इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार राम कदम ने जीत दर्ज की थी। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार संजय भालेराव दूसरे स्थान पर रहे थे। बता दें कि इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार राम कदम को 70,263 वोट मिले थे। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भालेराव को 41,474वोट मिले थे। इसके अलावा एमएनएस के उम्मीदवार गणेण चुक्कल को 15,019 वोट मिले थे। कांग्रेस के आनंद शुक्ला को 9,305 वोट मिले थे। वहीं इस चुनाव में कुल 1,49,467 वोट डाले गए थे, जो कि 55.08 फीसदी है।इस सीट पर चुनाव 2014 के परिणामघाटकोपर पश्चिम विधानसभा चुनाव 2014 की अगर बात करें तो भाजपा के उम्मीदवार राम कदम ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। वहीं एसएचएस के सुधीर मोरे दूसरे स्थान पर रहे थे। राम कदम को इस दौरान 80,343 वोट मिले थे। वहीं एसएचएस के सुधीर मोरे को 38,427 वोट मिले थे। बता दें कि एमएनएस के दिलीप लांडे को 17,207, कांग्रेस के रामगोविंद यादव को 10,071, एनसीपी के उम्मीदावर हारुन युसूफ खान को 7,426 वोट मिले थे। बता दें कि इस चुनाव में कुल 1,59,782 मतदान हुआ था, यानि इस सीट पर 52.70 फीसदी ही मतदान हुआ था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More