नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने धन शोधन मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने से पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि वह ’चार मजबूत’ महिलाओं से घिरे हुए हैं।
वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “सभी अद्भुत महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं। मुझे चार मजबूत महिलाओं – मेरी मां (मौरीन वाड्रा), मेरी सास (सोनिया गांधी), मेरी पत्नी (प्रियंका गांधी) और मेरी बेटी (मिराया वाड्रा) से घिरे होने की खुशी है।“
उन्होंने कहा, “इनका वर्णन करने के लिए मेहनती, साहसी, दयालु और दृढ़ निश्चयी जैसे शब्द उपयुक्त हैं।“
वाड्रा ने कहा, “मैं ईडी द्वारा पूछताछ से लौटने के बाद उनके साथ इस दिन का जश्न मनाऊंगा। मैं पहले ही 10 दिन में करीब 64 घंटे का समय दे चुका हूं और पूछताछ में सहयोग कर रहा हूं। मुझे सच्चाई और न्याय पर भरोसा है।“
लंदन में विदेशी संपत्ति के स्वामित्व से संबंधित मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा वाड्रा से पूछताछ की जा रही है।
ईडी अधिकारियों ने बताया कि वाड्रा सुबह 10.40 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा 19 मार्च तक अंतरिम जमानत पर हैं।