गाजियाबाद स्टेशन पर 8 नवम्बर को हो रहा ‘नमो भारत अनप्लग्ड म्यूजिकल फ्राइडेज’ सीजन-1 का आखिरी परफॉर्मेंस

नई दिल्ली: “नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज” सीजन-1 का आखिरी परफॉर्मेंस (ग्रैंड फिनाले) शुक्रवार, 8 नवंबर को गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ‘नमो भारत अनप्लग्ड म्यूजिकल’ के इस सीजन में सुरों से समां बांधने वाले बेहतरीन बैंड के साथ-साथ नई प्रतिभाएं भी शामिल होंगी। दो घंटे के इस खास कार्यक्रम में पांच बैंड और गायकों द्वारा शानदार संगीत प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो गाज़ियाबाद स्टेशन के गेट नंबर-4 के पास अनपेड कॉनकोर्स एरिया में आयोजित होता आ रहा है। सभी लोगो के लिए इसमे प्रवेश निःशुल्क है, जिससे यात्रियों और संगीत प्रेमियों को इस अनूठे कार्यक्रम में लाइव संगीत सुनने का शानदार मौका मिलेगा

फिनाले में आरकेजीआईटी (ट्रेबल क्लेफ), आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, डीबी आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया, अभिगर्व, जैम-इन-5 के लोकप्रिय बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुति होगी। इसके अलावा सिंगर निशांत शर्मा भी अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे। ‘ट्रेबल क्लेफ’ बैंड में आदित्य मिश्रा, कृष्णा त्यागी, एकांक अवस्थी, आकाश और चिराग दीक्षित शामिल हैं, जबकि ‘अभिगर्व’ में अभिषेक कुंडू और गर्व शर्मा की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही डीबी आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया टीम से बादल शर्मा और निकिता वर्मा रहेंगे। जैम-इन-5 से देवांश सिन्हा कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।

आईआईएमटी यूनिवर्सिटी से सुमित राज रौशन और श्रुति मुस्कान गीत-संगीत से समां बांधेंगे। साथ ही निशांत शर्मा अपनी सुमधुर आवाज से नए-पुराने गानों की प्रस्तुति देंगे।

बीती 26 जुलाई, को “नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज” के इस सीजन की शुरुआत हुई थी, जिसमें अभी तक 15 सेशन आयोजित किए गए। तब से हर शुक्रवार शाम को गायकों और उनके बैंड ने गीत-संगीत से सराबोर करते हुए यात्रियों व लोगों का मनोरंजन किया।

एनसीआर क्षेत्र के कई स्थानीय कॉलेजों, बैंड द्वारा लाइव कार्यक्रम की विशेषता वाली ये सीरीज गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर हर शुक्रवार शाम 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित की गई जिसमे यात्रियों ने उनकी यात्रा के क्रम मे ही क्वालिटी म्यूजिक का आनंद उठाया।

नमो भारत ट्रेन में परिचालन शुरू होने के बाद से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं। जल्द ही, साहिबाबाद को न्यू अशोक नगर से जोड़ने वाले नए सेक्शन के साथ, आरआरटीएस कॉरिडोर का विस्तार 54 किलोमीटर तक हो जाएगा। वर्तमान में इस सेक्शन पर ट्रायल रन जारी हैं, जो आनंद विहार और न्यू अशोक नगर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों को जोड़ेगा। इससे एनसीआर में यात्रियों के लिए यातायात के विकल्प बढ़ जाएंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More