राष्ट्रीय जजमेंट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतने के लिए तमाम सियासी दल जनता को विभिन्न तरह की गारंटियां दे रहे हैं। इस क्रम में गठबंधनों के तो घोषणापत्र आ ही रहे हैं साथ ही गठबंधन में शामिल दल अलग से भी अपना घोषणापत्र जारी कर रहे हैं। यानि जनता को गारंटियां ही गारंटियां दी जा रही हैं। हम आपको बता दें कि एक दिन पहले विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) ने राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपये देने और राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया था। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।
Comments are closed.