नगर में खाटू श्याम की यात्रा में उमड़ा जन सैलाब जगह जगह हुई पुष्प वर्षा

- कस्बे में धूमधाम से निकाली गई निशान यात्रा संतोषी माता मंदिर से निशान यात्रा की हुई शुरुआत

राष्ट्रीय जजमेंट

सौरिख। राष्ट्रीय जजमेंट।नगर में खाटू श्याम की निशान यात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। यात्रा का भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।खाटू श्याम कमेटी द्वारा भंडारे का भी आयोजन कराया गया।
मंगलवार को नगर में स्थित संतोषी माता मंदिर में सुबह से ही बाबा श्याम के भक्तों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री खाटू श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के पदाधिकारी ध्रुव त्रिपाठी,अमित दुवे, अशोक शाक्य मंजेश पाल अरविंद यादव राजनेश गुप्ता आशीष पाल ने हवन पूजन के बाद भव्य 1100 निशान यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पहुंचे चैयरमेन राहुल गुप्ता ,पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी एवं राघव दुबे, अशोक राठौर ,नितेंद्र बिहारी हजेला एवं ओमी चतुर्वेदी शिवेंद्र प्रजापति , अनिल पाल ने निशान यात्रा में चल रही खाटू श्याम झांकी की आरती उतार पूजन किया। यात्रा संतोषी माता मंदिर से प्रारंभ होकर सुभाष नगर, संजय नगर, गांधीनगर, सदर बाजार, लोहिया नगर, तिर्वा रोड, विधूना रोड, होकर सकरावा तिराहे पर स्थित भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज में समाप्त हुई। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विनोद शुक्ला,बासु दुबे, गिरजेश तिवारी,राजन सैनी, विजय राजपूत लालू, अशोक सिंह राठौर, मुकेश गुप्ता, शरद मिश्रा,अनिल पाल, प्रखर दुबे,अनिल पांडे, रामप्रकाश गुप्ता उर्फ रामू, जानू चतुर्वेदी,अवनीश तिवारी, विवेक यादव, सुधीर यादव, संतोष यादव, कैलाश यादव, आशीष गुप्ता, रानू सिंह, पंकज राजपूत, अनिल राजपूत, सोनू गुरु, संजय चौरसिया,समेत हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

नगर में यात्रा के लिए जगह जगह खाटू श्याम के झंडे

सौरिख।मंगलवार की सुबह से ही नगर के मुख्य मार्ग समेत गली मोहल्ले में रंग-बिरंगे बाबा खाटू श्याम के झंडा निशान ही दिखाई दे रहे थे। बच्चे, बूढ़े, युवा और महिलाएं अपने हाथों में झंडा लेकर हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे के जयकारा लगाते हुए चल रही थी।सुरक्षा व्यवथा को ध्यान में रखते हुए थाना सौरिख, विशुनगढ़, सकरावा पुलिस व तिराहे वा चौराहे पर पीएसी तैनात रही और महिलाओ ने भी यात्रा में जमकर नृत्य किया।

जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया गया प्रसाद वितरण

सौरिख।मंगलवार को नगर में निकाली गई बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। साथ ही भक्तों को जलपान भी कराया गया। बाबा खाटू श्याम ट्रस्ट समिति द्वारा निकाली गई निशान यात्रा के दौरान खाटू श्याम के भजनों पर बच्चों से लेकर जवान तक सभी भक्त डीजे की धुन पर नाचते हुए दिखाई दिए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More