पीएनबी का करोड़ों लेकर भागा नीरव मोदी, लाखों की जैकेट और अरबों के बंगले में कर रहा ऐश

0
नई दिल्ली। कहते हैं शुतुरमुर्ग खतरे को भांपकर अपना सिर रेत में छिपा लेता है। सिर छिपाकर शुतुरमुर्ग सोचता है कि जब कोई दिख ही नहीं रहा तो ख़तरा कैसा?
कुछ ऐसा ही नज़ारा लंदन की Old Bond Street पर दिखा। भारत का भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी बेखौफ घूम रहा था जब टेलीग्राफ के पत्रकार मिक ब्राउन ने उसे ‘धर दबोचा।’
पंजाब नेशनल बैंक का करोड़ों रुपये लेकर देश से भागे नीरव मोदी ने 8 लाख की कीमत का शुतुरमुर्ग के चमड़े का जैकेट पहन रखा था।
टेलीग्राफ के पत्रकार ने नीरव मोदी से सवाल करने की कोशिश की, लेकिन वह सवालों से बचता-भागता रहा. 2 मिनट 13 सेकंड के वीडियो में नीरव मोदी से मिक ब्राउन ने कई सवाल पूछे लेकिन
जवाब होता ‘नो कमेंट’. पकड़े जाने से हैरान-परेशान नीरव बार-बार टैक्सी रोक कर वहां से निकलने की कोशिश करता रहा. आखिरकार एक टैक्सी वाले ने हामी भर दी और नीरव मोदी एक बार फिर ग़ायब हो गया।
टेलीग्राफ के इस वीडियो में दावा किया गया है कि नीरव मोदी शुतुरमुर्ग के चमड़े का जो जैकेट पहन कर बेख़ौफ़ घूम रहा था उसकी कीमत करीब 10,000 पाउंड यानि करीब-करीब 8लाख रुपये है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट ये भी आई है कि
देश को 13,000 करोड़ रुपये का झटका देकर फरार हुआ नीरव मोदी इस वक़्त सेंट्रल लंदन में एक 8 मिलियन पाउंड यानि करीब72 करोड़ रुपये के आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है। टेलीग्राफ के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी के महीने का किराया कम से कम 17,000 पाउंड यानि 15.5 लाख रुपये होगा।
सबसे बड़ी बात ये है कि लंदन का ये वीडियो सामने आने से ठीक एक दिन पहले मुंबई के पास अलीबाग में समुद्र किनारे बने नीरव मोदी के बंगले को डाइनामाइट लगाकर उड़ा दिया गया. साल 2009-10 में 33,000 वर्ग फीट में बने इस बंगले में कई बेडरूम थे जहां नीरव मोदी पार्टियां किया करता था. लेकिन लंदन में खुलेआम घूमते नीरव मोदी के चेहरे पर बंगले को गिराए जाने की कोई शिकन तक नहीं थी. वो मुस्करा रहा था।
आपको मालूम होगा भारत सरकार ने पिछले साल सितंबर में ब्रिटिश सरकार को नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की अर्जी दी थी. जो फिलहाल लंबित है. भगौड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए मोदी सरकार के कानून के बाद नीरव मोदी के ख़िलाफ़ शिकंजा कसता जा रहा है। सरकार का दावा है कि
प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी और उसकी सहयोगी कंपनियों से घोटाले की आधी रकम यानि करीब 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने में सफल रहा है. घोटाले के खुलासे के बाद नीरव मोदी से जुड़े 35 और ठिकानों पर कार्रवाई हुई जिसमें 549 करोड़ रुपये की रकम जब्त की गई. जनवरी में थाईलैण्ड में नीरव मोदी की 13.14 करोड़ की संपत्ति सील कर दी गई।
सवाल ये है क्या भारत सरकार नीरव मोदी का प्रत्यर्पण कराने में कामयाब होगी? क्या मोदी सरकार पीएनबी घोटाले की रकम नीरव मोदी से वसूलने में कामयाब होगी? इन सवालों के जवाब के लिए हम इंतजार ही कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More