राष्ट्रीय जजमेंट
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर बोले गोपाल राय, जिम्मेदारी से भाग रहा केंद्र, अपने स्तर पर हर कदम उठा रही AAP सरकार
दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सियासत भी तेज है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भाजपा पर वार किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर होने के चलते चिकित्सा आपातस्थिति पैदा हो गयी है लेकिन भाजपा नीत केंद्र अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। राय ने कहा कि धुंध को बस कृत्रिम वर्षा या हवा से दूर किया जा सकता है, केंद्र ने इस पर दिल्ली सरकार के अनुरोध पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। गोपाल राय ने आरोप लगाया कि केंद्र ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए गंभीर प्रयास नहीं किए।
आप नेता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को प्रदूषण से संबंधित चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में विशेष कार्यबल बनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों से 10वीं और 12 वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के बीच मास्क बांटने को कहा गया है। सम-विषम योजना के बारे में पूछे जाने पर गोपाल राय ने कहा कि सरकार दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठायेगी।
Comments are closed.