सर्वे: मोदी बहुमत से दूर, यूपीए को मिली इतनी सीटें

0
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये चुनाव सात चरणों में होंगे. जोकि 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. गुरूवार 23 मई को देश को नई सरकार मिलेगी। इसके साथ ही एक निजी चैनल ने सर्वे दिखाया है।
सर्वे में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर बनने वाले एनडीए को बहुमत के आंकड़े से कुुुछ दूर 264 सीटें मिल रही हैं जबकि कांग्रेस के यूपीए गठबंधन को 141 सीटों पर पहुंचाया गया है. वहीं अन्य के खाते में 138 सीटें जाती हुई दिख रही है।
इस सर्वे को आधार मानकर अगर हम 23 मई की कल्पना करें तो एनडीए सबसे बड़ा दल तो बनेगा लेकिन सरकार नहीं बना सकता। वहीं कांग्रेस 2014 के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन करती हुई दिख रही है, लेकिन वो जादुई आंकड़े से काफी दूर दिख रही है. ऐसे में अन्य के खाते में गई 138 सीटें निर्णायक हो सकती हैं।
सर्वे के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 264 सीटों पर जीत मिल सकती है जोकि 2014 से काफी कम है। वहीं यूपीए 141 सीटों पर अपना परचम लहराता दिख रहा है, लेकिन 272 से दूर है।
अन्य दलों को 138 सीटें मिलने की उम्मीद है. यानि कोई भी दल या गठबंधन बहुमत के जादुई आंकड़े 272 को छूने या पार करने की स्थिति में नहीं हैं।
खास बात ये है कि एनडीए जो 264 सीटें जीत सकता है, उसमें बीजेपी का हिस्सा 220 होगा. इसी तरह यूपीए की झोली में जो 138 सीटें जा सकती हैं उसमें कांग्रेस का हिस्सा 86 सीटों का होगा। वोट शेयर की बात करें तो 543 लोकसभा सीटों पर एनडीए को यूपीए से मात्र 10 फीसदी वोट ही ज्यादा मिल रहे हैं। सर्वे में एनडीए को 41 फीसदी, यूपीए को 31 फीसदी और अन्य को 28 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
दिल्ली पहुंचना है तो लखनऊ का रास्ता साफ होना चाहिए यानि यूपी में कुल 80 सीटें हैं और सर्वे के मुताबिक यूपीए चार सीटों पर सिमट जाएगा वहीं 2014 में बड़ा कमाल करने वाला एनडीए को भारी नुकसान होगा और वह 29 सीटों पर रुक जाएगा वहीं, अखिलेश-मायावती का महागठंबधन 47 सीटें जीत सकता है।
राजनीति के दृष्टिकोण से केवल यूपी ही नहीं बल्कि बिहार भी बहुत अहम राज्य है. सर्वे के मुताबिक अगर बिहार की 40 सीटों पर अभी चुनाव होते हैं तो एनडीए को 36 और आरजेडी को महज 4 सीटें मिलने का अनुमान है।
वहीं अन्य अपना खाता भी नहीं खोलते दिख रहे हैं. पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जादू अभी भी बरकरार है। सर्वे के मुताबिक, राज्य में कुल 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी के खाते में 34, बीजेपी को 8 सीट मिल सकती है। राज्य में वामपंथी दलों की स्थिति बेहद खराब दिख रही है।
सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। यहां एनडीए को 24 सीटें और यूपीए को 5 सीटें मिल सकती हैं। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। यहां एनडीए को 6 सीटें और यूपीए को 5 सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. यहां एनडीए को 20 सीटें और यूपीए को 5 सीटें मिल सकती हैं।
यूपी को छोड़ दें तो बाकी राज्यों में एनडीए को कोई खास नुकसान नहीं हो रहा है। सर्वे को देखते हुए तो यही लग रहा है कि 2019 में भी एनडीए की सरकार बन सकती है लेकिन ये राह इतनी आसान नहीं है। अगर यूपीए और अन्य साथ आ जाते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी कि वो सरकार बना लें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More