राष्ट्रीय जजमेंट
भारतीय जनता पार्टी सांसद संबित पात्रा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाने को लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी को किनारे कर दिया है। उन्होंने कहा कि कल (26 नवंबर को) संविधान दिवस था। संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कांग्रेस कार्यालय में EVM को कोसा है और कहा कि हमें EVM हटाना है और बैलेट
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए पात्रा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी, आप EVM हटाओ या न हटाओ, लेकिन जनता ने कांग्रेस को साइड में रख दिया है। करीब हर राज्य के चुनाव में कांग्रेस साइड लाइन कर दी गई है। महाराष्ट्र में तो नेस्तनाबूद हो गई है। उन्होंने कहा कि एक ओर महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत हुई है तो वहीं कांग्रेस का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि हर राज्य के चुनाव में कांग्रेस को किनारे कर दिया गया है, यहां तक कि झारखंड में भी। आज कांग्रेस बीजेपी से काफी पीछे है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस का सफाया हो गया है। महाराष्ट्र में उन्हें महज 16 सीटें मिली हैं। महायुति ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है, लेकिन कांग्रेस का महाराष्ट्र से सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अन्य लोगों सहित कांग्रेस पार्टी के नेताओं के चेहरे पर निराशा स्पष्ट रूप से लिखी हुई है। भाजपा नेता ने कहा कि मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ, मल्लिकार्जुन खड़गे जी जैसे एक वरिष्ठ नेता ने कल एक वाक्य कहा कि SC-ST-OBC और गरीबों का वोट EVM के कारण खराब हो रहे हैं।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या सोचते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी और कांग्रेस पार्टी के लोग कि SC-ST-OBC समाज इतना अनपढ़ है कि उन्हें EVM में वोट करना नहीं आता? कांग्रेस की ऐसी सोच SC-ST-OBC समाज का अपमान है। मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि कमजोर तबकों का वोट जाया हो रहा है और ऐसे में मतपत्रों के जरिए मतदान होना चाहिए तथा इस मांग को लेकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तरह एक मुहिम शुरू करनी है। उन्होंने कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से आयोजित ‘संविधान रक्षक अभियान’ कार्यक्रम में यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाति जनगणना कराने से डरते हैं क्योंकि इन्हें लगता है कि ऐसा करने से सभी वर्ग अपनी हिस्सेदारी मांगने लगेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी, गरीब तबके के लोग अपनी पूरी शक्ति लगाकर वोट दे रहे हैं, उनका वोट फिजूल जा रहा है…हमें मतपत्र के जरिये वोट चाहिए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी के घर, या अमित शाह के घर में मशीन रखने दो, अहमदाबाद के किसी गोदाम में रखने दो। लेकिन हमें मत पत्र चाहिए। खरगे ने कहा कि पार्टी की तरफ से एक मुहिम शुरू करनी चाहिए। सभी पार्टियों को कहेंगे। जैसे राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली गई थी, वैसे ही ‘मत पत्र चाहिए’ की मुहिम शुरू करनी होगी।’
Comments are closed.