महाराष्ट्र के पुणे शहर के खराडी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक स्कूल बस में आग लग गयी और इस घटना में कम से कम 15 छात्र बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि घटना तुलजा भवानी नगर इलाके में दोपहर के समय हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्र अपने घर जा रहे थे।
उन्होंने बताया, चालक स्कूल बस में छात्रों को लेकर जा रहा था तभी दोपहर करीब 2:45 बजे उसने वाहन से धुआं निकलता देखा। उसने तुरंत बस रोकी और वहां मौजूद लोगों की मदद से छात्रों को बस से उतारा।
छात्रों के बस से उतरने के बाद चालक ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन पूरी बस में आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई। उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आग ‘शॉर्ट-सर्किट’ के कारण लगी है, लेकिन वास्तविक कारण पता लगाया जा रहा है।
Comments are closed.