जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दिए लोगों को साइबर क्राइम से बचने के मंत्र

राष्ट्रीय जजमेंट 

देश में सामने आ रही लगातार डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी की घटनाओं को लेकर दिनांक 20 जनवरी 2025 को जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह और जनपद गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने जेवर विधानसभा के कस्बा जेवर में स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में आयोजित साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों और क्षेत्र के लोगों से सावधानी बरते जाने हेतु चर्चा की।

भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की ज्यादातर योजनाओं का लाभ डिजिटल माध्यम से प्राप्त हो रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर लाभार्थियों के बैंक खाते खुलवाए गए हैं, जिससे लाभार्थी सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। आज हम चैटजीटीपी के माध्यम से सभी जानकारियां मोबाइल से ही प्राप्त कर सकते हैं। समय के इस बदलाव के साथ-साथ हमारे लिए बहुत सारी थ्रेट भी साइबर अपराध के माध्यम से हमें देखने को मिलेंगी। आजकल बहुत सारी फेक कॉल्स आपके मोबाइल पर आ रही हैं, जिसमें डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ठगी आदि अनेकों साइबर संबंधी कॉल्स आपको फसाने का प्रयास कर सकती हैं। इस लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा।
उपरोक्त शब्द आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने “Cyber Safe Uttar Pradesh” जागरूकता कार्यक्रम में कस्बा जेवर स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में उपस्थित बच्चों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि “मैं बच्चों से विशेष तौर पर गुजारिश करना चाहूंगा कि आप एक ऐसा कोरा कागज है, जिस पर जो भी अंकित हो जाएगा, वह हमेशा आपके दिलों दिमाग में रहेगा। इसलिए हमें सोशल मीडिया के दोनों पहलुओं (पॉजिटिव और नेगेटिव) पर आज से ही विचार करना चाहिए। पॉजिटिविटी हमारी ऊर्जा के स्रोत व हमारी सोच से संचालित होती है और हम देखते हैं कि जो नेगेटिव चीजें होती हैं, वह बहुत जल्द हमारे व्यक्तित्व को प्रभावित करती है। इसलिए आप हमेशा पॉजिटिव ऊर्जा का संचयन अपने दिलों दिमाग में रखें, क्योंकि यह पॉजिटिव ऊर्जा आपको बहुत तेजी से विकास के पथ पर ले जाएगी। आप देश का भविष्य हैं, इसलिए आपको साइबर अपराध को लेकर जागरूक होना ही पड़ेगा, क्योंकि हम जिस शक्तिशाली भारत का सपना देख रहे हैं, वह सपना आपके माध्यम से ही पूरा होगा।”

जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि “आज कल साइबर अपराधों का एक दौर है, जो हमें आने वाले दिनों में परेशान कर सकता है तथा हमें उसके लिए कैसे जागरूक होना है इसके लिए ही यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।”

इस मौके पर जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि “भारत सरकार का गृह मंत्रालय साइबर क्राइम को रोकने और आपको सुरक्षित करने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार भी साइबर अपराध को लेकर नागरिकों को जागरूकता जैसी कार्यशालाएं संचालित कर रही है। यह युग संचार क्रांति का युग है। अब पूरी दुनिया आपकी मुट्ठी में आ गई है। आपके एक छोटे से मोबाइल ने आपकी दुनिया को रातों-रात बदलकर रख दिया और जो चीज असंभव और अकल्पनीय थी, वह आज संभव और गांव-गांव पहुंच चुकी है। बच्चों आपका संसार बहुत तेजी से बदलने वाला है। साइबर अपराध के बारे में जानना और जागरूकता बहुत जरूरी है। आपके भविष्य की दुनिया तकनीक के इर्द-गिर्द घूमती रहेगी।”

इस मौके पर पूर्व आईपीएस और साइबर क्राइम के एक्सपर्ट त्रिवेणी सिंह ने भी कहा कि “आपके मोबाइल पर अनजाने नंबर से कोई कॉल्स या लिंक आए तो आप सावधानी बरते और पैसों की बात आने पर आप अलर्ट हो जाएं।”

अंत में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट अमित दुबे जी ने भी उपस्थित लोगों को बढ़ते साइबर अपराध को रोके जाने तथा सावधानी बरते जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More