महाराष्ट्र की जलगांव में हुए ट्रेन हादसे में 12 से अधिक लोगों की जान चली गई है। यह हादसा इतना गंभीर और हृदय विदारक है कि इसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया है। अब इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है।
गौरतलब है कि जलगांव में जिले में लखनऊ मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह पहले थी जिसके बाद कई यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए थे। ट्रेन से कूदने के बाद यात्री दूसरी तरफ आ रही ट्रेन की गिरफ्त में आ गए और कुचलकर उनकी जान चली गई। इस हादसे में सरकार ने मृतकों और घायल के लिए मुआवजा भी देने का ऐलान किया है।
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा महाराष्ट्र के जलगांव में रेल पुत्री पर हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं। शोक कुल परिवारों के प्रति अपनी सामी इतना व्यक्त करता हूं। सभी घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी भी घायलों को हर संभव सहायता दे रही है।
रेलवे ने किया मुआवजा देने का ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन की चपेट में आने के कारण हुई यात्रियों की मौत के बाद उनके परिवार की प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने यात्रियों की मौत पर शोक जताने के साथ ही मुआवजे का ऐलान भी किया है। इस हादसे में मृतकों की परिजनों को डेढ़ लाख रुपये गंभीर रूप से घायल लोगों को 50000 रुपये और मामूली चोट लगने वाली यात्रियों को 5000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
फडणवीस ने भी किया मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जलगांव ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस रेल हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 500000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Comments are closed.