महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मामले और चोरी एवं झपटमारी के मामलों में वांछित 24 वर्षीय एक आरोपी को ठाणे जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक जनार्दन सोनवणे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने बुधवार को भिवंडी शहर में अली सरफराज जाफरी उर्फ शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल समेत 2.65 लाख रुपये का चोरी का सामान जब्त किया है। अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति वाहन चोरी और झपटमारी में संलिप्त था और विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं।
Comments are closed.