राष्ट्रीय जजमेंट
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शुक्रवार शाम को एक अनियंत्रित ट्रक ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं के एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा नंदगंज थाने के पास कुसमी कला इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय पिकअप वैन में लगभग 20 यात्री सवार थे। सभी घायलों को इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। जिलाधिकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
Comments are closed.