अखिलेश यादव ने CM योगी से पूछा, ‘cock-a-snook’ पहेली का जवाब
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस बार होने वाला मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होगा। एक तरफ बीजेपी प्रदेश की 80 सीटों पर पूरी ताकत लगाएगी तो दूसरी तरफ सपा-बसपा का गठबंधन मोदी-शाह का खेल बिगड़ने की रणनीति तैयार करेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भांप चुके हैं कि इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की सियासी जमीन पर कमल खिल इतना आसान नहीं होगा। लिहाजा, उनके निशाने पर सपा-बसपा का गठबंधन है।
एक ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ ने माया-अखिलेश की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश की जनता ‘बुआ-बबुआ’ के गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी। जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का वक्त अब खत्म हो चुका है।
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक तौर पर जागरूक लोगों को पता है कि शून्य को पांच बार गुणा करने पर नतीजा भी शून्य ही आता है. मुख्यमंत्री के इस ट्वीट के बाद अब बारी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की थी।
मुख्य मंत्री जी हम समझ नहीं सके! आप हिंदी में “cock a snook” का मतलब बता दीजिए या बेहतर यह होगा कि आप इसको कर के दिखा दीजिए ताकि जनता भी समझ जाए उन्हें क्या करना है। https://t.co/MbnLRh5uNH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 13, 2019