पंजाब के अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एक खेत से एक ड्रोन जब्त किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने रविवार को अमृतसर के सीमावर्ती इलाके में तलाश अभियान चलाया और खानवाल गांव के पास एक खेत से यह ड्रोन बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि इस तरह, बीएसएफ जवानों ने सीमा पार से भेजे गए एक और ड्रोन को जब्त किया है।
Comments are closed.