JDU ने फिर किया साफ, NDA में सबकुछ ठीक, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार चुनाव

राष्ट्रीय जजमेंट

केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा। रंजन सिंह ने बताया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। बिहार में लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए ने अच्छा प्रदर्शन किया. बिहार में एनडीए में बीजेपी के अलावा जेडी-यू, एलजेपी (रामविलास) और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (सेक्युलर) शामिल हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार गिरा दी और फिर से बीजेपी के साथ सरकार बना ली। राज्य में बीजेपी एनडीए में सीनियर पार्टनर है। राज्य विधानसभा में जहां भाजपा के 84 विधायक हैं, वहीं जदयू के 48 विधायक हैं। वहीं, इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली में मुश्किलें बढ़ा दी है। पूर्वांचली वोट को लेकर हो रही लड़ाई के बीच जदयू ने साफ कह दिया है कि वह भाजपा के साथ मिलकर दिल्ली में चुनाव लड़ेगी।
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जदयू आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ गठबंधन में लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल का पूर्वांचल के लोगों के प्रति प्रेम बढ़ता जा रहा है। असल में वह पाखंडी और अवसरवादी हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वाचल और बिहार के लोगों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। अरविंद केजरीवाल ने रोहिंग्या को पूर्वाचल के लोगों से जोड़ा। उन्होंने करहा कि कोरोना के दौरान अरविंद केजरीवाल ने लाखों लोगों को भेजा नोएडा सीमा पर और बिहार के लोगों के लिए एक भी शिविर नहीं लगाया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम अरविंद केजरीवाल को बेनकाब करेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More