Bomb Cyclone – घंटों बर्फीले तूफान में फंसे रहे लोग, वाहन आपस में भिड़े

0
नई दिल्ली। भीषण तूफान की वजह से बुधवार को सड़क पर चल रहे वाहनों की रफ्तार अचानक थम गई। लोग जहां के तहां अपनी गाड़ियों में ही दुबकने को मजबूर हो गए। तूफान और उसके साथ हो रही बर्फबारी इतनी तेज थी कि गाड़ियों और घरों में मौजूद लोग भगवान से सलामती की दुआ मांगते रहे। इसी बीच काफी संख्या में वाहन आपसी टक्कर की वजह से दुर्घटनाग्रस्त भी हो गए। इसकी वजह थी एक भयानक चक्रवात, जिसका नाम है बम साइक्लोन (Bomb Cyclone)।
ये भीषण चक्रवात पश्चिमी अमेरिका के कोलोराडो शहर में आया था। कोलोराडो से होता हुआ तूफान ग्रेट प्लेन और मिडवेस्ट के कुछ हिस्सो में फैल गया था। चक्रवात इतना भयंकर था कि कोलोराडो में रे पासोस काउंटी के प्रवक्ता रयान पार्सेल ने सीएनएन से बातचीत में कहा कि राहत व बचाव कार्य पूरे जोरों पर है। ये चक्रवात, कोलोराडो के सामान्य तूफानों से बहुत शक्तिशाली और खतरनाक था। चक्रवात इतना खतरनाक था कि प्रवर्तन अधिकारी भी तूफान में फंसे लोगों और इसकी वजह से हुई दुर्घटना से निपटने की जगह अपनी गाडियां छोड़कर छिपे रहे। एलबर्ट काउंटी के मैनेजर सैम अल्ब्रेक्ट ने बताया कि हम ऐसी स्थिति में थे, जहां हमें बचाव दल को भी रेस्क्यू (बचाव) करना पड़ा।
100 से ज्यादा वाहन आपस में भिड़े
वेलिंगटन अग्निशमन विभाग ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बातचीत में बताया कि बुधवार को आए इस भीषण चक्रवात की वजह से कोलोराडो में 100 से ज्यादा वाहन बेलिंगटन के पास इंटरस्टेट 25 पर आपस में भिड़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। अग्निशमन विभाग के फेसबुक पेज के अनुसार वाहनों कि टक्कर में किसी की जान नहीं गई है, हालांकि लोगों को मामूली से लेकर गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल के दोनों तरफ (कोलोराडो और व्योमिंग) से आपातकालीन टीमों को राहत व बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना कर दिया गया था।

कैसे आता है बम साइक्लोन
बम साइक्लोन तब आता है, जब वायुमंडल के दबाव में लगातार गिरावट हो। 24 घंटे से ज्यादा देर तक 24 मिलीबार से कम वायुमंडीलय दबाव होने पर इस तरह के साइक्लोन का खतरा रहता है। मंगलवार से अब तक वायुमंडलीय दबाव 33 मिलीबार तक कम हो चुका है। इस वजह से चक्रवात लगातार शक्तिशाली होता जा रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया और एफएम आदि के जरिए मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन लगातार चेतावनी जारी कर रहा है। लोगों को ऐसे मौसम में घरों के अंदर रहने और वाहन न चलाने की हिदायत दी जा रही है। ये बर्फीला तूफान तेजी से केंद्रीय और उत्तरी मैदानी इलाकों व ऊपरी मिडवेस्ट की तरफ बढ़ रहा है। आशंका व्यक्त की गी है कि आज (गुरुवार को) तूफान के कारण भारी बर्फबारी और कई इलाको में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
बम साइक्लोन की तूफानी हवाएं तेजी से अमेरिका के उत्तर-पश्चिम में स्थित रॉकी पर्वत मालाओं (Rocky Mountains, also known as the Rockies) और टेक्सास के अमेरिल्लो (Amarillo, Texas) की तरफ बढ़ रही हैं। नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कोलोराडो स्प्रिंग्स पर तूफानी हवाओं की रफ्तार, लगभग कैटेगरी 1 व 2 स्तर के चक्रवातों के बराबर दर्ज हुई है। तूफान की रफ्तार 50 मील प्रतिघंटा तक दर्ज की गई। इन तेज हवाओं की वजह से न्यू मेक्सिको में एक ट्रेन के 26 डिब्बे एक ऊंचे रेलवे पुल से नीचे गिर गए। स्थानीय पुलिस के एक ट्वीट के अनुसार ये हादसा लोगान गांव के करीब हुआ है। हालांकि, हादसे में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है।
लाखों लोग अंधेरे में जीने को मजबूर
तूफान की वजह से कोलोराडो में लाखों लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। तेज हवाओं और भारी बर्फबारी की वजह से इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। टेक्सास शहर में ही 69 हजार से ज्यादा लोग बिजली के बिना जीने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले भी टेक्सास में कई तूफान देखे हैं, जिसकी वजह से बिजली चली जाती है। हालांकि, ये तूफान उन सबसे अलग और बहुत ज्यादा शक्तिशाली है। इसकी वजह से बिजली आपूर्ति काफी देर के लिए बाधित हुई है। बिजली आपूर्ति शुरू करने के लिए सभी एजेंसियां काम में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़े : भाजपा में शामिल हुए तृणमूल विधायक अर्जुन सिंह और कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन
मौसम की मार से यात्री सेवाएं और स्कूल प्रभावित
खराब मौसम की वजह से कोलोराडो में यात्री सेवाएं और स्कूलों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। लोगों को उनकी यात्राएं निरस्त करने की चेतावनी लगातार जारी की जा रही है। 55 मिलियन (5.5 करोड़) से ज्यादा लोग तूफान के खतरे से, 10 मिलियन (एक करोड़) से ज्यादा लोग बर्फीले तूफान और 17 मिलियन (1.7 करोड़) लोग बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं।
खराब मौसम की वजह से डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जाने वाली या वहां से शुरू होने वाली 2000 से ज्यादा उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं। अनुमान है कि तूफान की वजह से एयरपोर्ट पर पांच से आठ इंच तक बर्फ गिर सकती है। मौसम की वजह से कोलोराडो के लगभग सभी स्कूल बंद करा दिए गए हैं। इसके साथ ही ज्यादातर सरकारी कार्यालयों को भी बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More