श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राममंदिर में लगायी जाएंगी लिफ्ट

राष्ट्रीय जजमेंट

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में भगवान राम के मंदिर परिसर में तीन लिफ्ट लगायी जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को पहली मंजिल तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने शनिवार देर शाम संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने आपको पहले भी बताया है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीन मंजिला है।

भूतल पर रामलला विराजमान हैं। पहली मंजिल पर भगवान का दरबार होगा। उसके ऊपर भी एक मंजिल होगी, अभी यह तय नहीं है कि उसमें क्या होगा।’’ मिश्रा ने कहा, ‘‘राम दरबार के दर्शन करने वाले लोग सीढ़ियों का उपयोग करके जा सकते हैं। जो लोग ऊपर जाना चाहते हैं लेकिन सीढ़ियों के सहारे नहीं जा सकते, उनके लिए हमने बहुत पहले से परकोटे से मंदिर तक जाने की व्यवस्था की है। मंदिरों के गलियारों को जोड़ने वाला परकोटा बनकर तैयार हो जाएगा। जो लोग दर्शन के लिए ऊपर जाना चाहते हैं, वे मंदिर के पीछे से जाएंगे। वहां लिफ्ट लगाने की व्यवस्था की जा रही है।’’

मिश्रा ने कहा, ‘‘जब परकोटा बन जाएगा, तो लिफ्ट लगाई जाएगी। निर्माण एजेंसी लिफ्ट लगाने की व्यवस्था कर रही है। दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। एक लिफ्ट बड़े आकार की होगी, जिसका उपयोग व्हील चेयर से आने वाले श्रद्धालु कर सकेंगे। इस तरह से उत्तर दिशा में एक लिफ्ट होगी, जहां से वीआईपी प्रवेश होता है। आने वाले प्रमुख लोगों और संतों के लिए एक छोटी लिफ्ट लगाई जाएगी।

इस तरह से परकोटे में तीन लिफ्ट की व्यवस्था की जा रही है। मिश्रा के अनुसार, परकोटा मंदिरों के गलियारों को जोड़ता है। अयोध्या में तुलसी उद्यान के पास एक होटल चलाने वाले प्रज्ज्वल सिंह ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा लिफ्ट लगाने का कदम बुजुर्गों और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की मदद के लिए उठाया गया है। ये लोग दूर-दूर से प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए रामलला के दर्शन के लिए आते हैं। यह वास्तव में एक स्वागत योग्य कदम है। यह निश्चित रूप से विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों के लिए एक वरदान साबित होगा।’’

उन्होंने कहा कि उनके होटल में आने वाले आगंतुक कह रहे हैं कि एक बार जब राम मंदिर परिसर में लिफ्ट लग जाएगी और वह काम करना शुरू कर देगी, तो निश्चित रूप से दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी। दीपावली से पहले मंदिर आये लखनऊ निवासी रत्नेश वर्मा (69) का मानना है कि मंदिर परिसर में लिफ्ट लग जाने के बाद यह सर्दियों के महीनों में मंदिर आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत मददगार साबित होगी।

वर्मा ने कहा, जब लिफ्टें लग जाएंगी और जब वह काम करना शुरू कर देंगी तो सभी आयु-वर्ग के लोग आसानी से मंदिर की विभिन्न मंजिलों तक पहुंच सकेंगे और देवी-देवताओं के दर्शन कर सकेंगे।

लखनऊ निवासी हिमांशु कुमार का मानना है कि लिफ्ट का संचालन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए बहुत मददगार साबित होगा। अयोध्या मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने संपर्क किए जाने पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘‘लिफ्ट लगने से मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को निश्चित रूप से सुविधा होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More