पांच बदमाशों संग आठ गिरफ्तार, विदेशी पिस्टल और कार भी बरामद

0
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शुक्रवार को पुलिस ने एक अंतरजनदीय बदमाशों के शातिर गैंग का पर्दाफांस किया है। पकड़े गए सात लोगों के पास से एक विदेशी पिस्टल, दो तंमचा और कारतूस के साथ एक अल्टो कार भी बरामद हुई है।
इसके अलावा हीरे, चांदी, सोना के आभूषण बरामद किए गए हैं। एक बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने शुक्रवार को मीडिया से बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ जौनपुर और चंदौली में कई मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश भदोही में भी इनके खिलाफ मुकदमें दर्ज थे। यहां भी गैंग के लोग घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, बदमाश दिन में शहर की कालोनियों में रेकी करते थे। जिस मकान का कमरा बंद मिलता था, रात में उसे ही अपना निशांना बनाते थे। लूट के बाद आभूषण को तीन लोगों के पास बेंचते थे। बदमाशों ने लूट के पैसे से अल्टों कार खरीदा था।
उन्होंने बताया कि भदोही में एक पिस्टल बेंचने आ रहे थे। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए पहले ही जाल बिछा रखा था। आखिरकार भदोही कोतवाली क्षेत्र से इन्हें गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास 315 बोर की एक विदेशी पिस्टल और कारतूस बरामद की गयी है,
जिसकी कीमत तकरीबन आठ लाख रुपये बतायी गयी है। दो तमंचा 315 और 12 बोर का बरामद किया गया है। इसके साथ कारतूस भी बरामद की गयी है। 14 नग सोने और 35 नग सफेद धातु के आभूषण बरामद किए गए हैं। जिसमें पुलिस का दावा है कि हीरे के आभूषण भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक के दावें के अनुसार लूट की घटनाओं को पांच बदमाश अंजाम देते थे जबकि तीन लोग लूट का माल इनसे खरीदते थे। पुलिस ने जिन सात लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें पांच बदमाशों में सुहैल उर्फ अजय पुत्र वसीम, सिकरारा, टेकारी जौनपुर, हंसराज उर्फ वकील पुत्र रामधनी यादव, बरसठी ढांका, जौनपुर, इमरान पुत्र सलामत, मड़ियाहूं जौनपुर,
राजकुमार विश्वकर्मा उर्फ राजू उर्फ दाढ़ी पुत्र अशोक कुमार, केराकत, टिसियां जौनपुर, अफजल पुत्र अताउल्ला सिकरारा, टेकारी जौनपुर शामिल है। जबकि माल खरीदने वालों में दिनेश सेठ जंसा वाराणसी, बब्लू सोनू, गंगापुर रोहनिया, वाराणसी के अलावा जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली के सदरगंज निवासी मुकेश प्रजापति शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी भदोही भूषण वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। जिसमें कोतवाली और क्राइंमब्रांच के लोग भी शामिल थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More