राष्ट्रीय जजमेंट
आज मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर स्थित तहसील सभागार में आयोजित जेवर बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस भावना से पीड़ित व्यक्ति अधिवक्ताओं के पास आता है, उसी प्रकार अधिवक्ताओं को भी, उस व्यक्ति की भावनाएं जिन्दा रखनी चाहिए, जिससे जब वह व्यक्ति वापस लौटकर जाए तो, वह भाव लेकर जाए कि मैं एक बैरिस्टर के पास से आया हूँ, जिसके माध्यम से अब मुझे न्याय मिल जाएगा?
धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आप सभी का “बार एसोसिएशन ज़ेवर” की गरिमा को और आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए। जेवर विधायक ने आगे बताया कि “मैंने जेवर क्षेत्र का, वह अंधकार भी देखा है, जहां खेती-बाड़ी के अलावा लोगों के जीवन यापन का कोई जरिया नहीं था। आज जेवर को पूरी दुनिया में जाना जा रहा है, जिसमें आप लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। 2017 से पहले यह जेवर अंधकार में कहीं विलीन हो गया था, लेकिन आने वाले समय में, अब वही जेवर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनने की तरफ तेजी से अग्रसर है। आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर है। सभी अधिवक्ताओं को पीड़ितों को सुगम और सुलभ न्याय दिलवाए जाने के लिए कानूनी जानकारियां हासिल करनी चाहिए।”
Comments are closed.