राष्ट्रीय जजमेंट
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल ने बृहस्पतिवार तड़के राउरकेला इस्पात संयंत्र के अंदर ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।मृतक कांस्टेबल की पहचान केरल निवासी अभिनंदन पीके (23) के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब ढाई बजे जब उनके सहकर्मियों ने तेज आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और पाया कि अभिनंदन ने अपनी सरकारी पिस्तौल से अपने सिर के दाहिने हिस्से में गोली मार ली है।अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.