कुशीनगर: कुलदीप यादव हत्याकांड का खुलासा, दो पकड़े गए

0
कुशीनगर। जिले के कुबेरसथान थाना क्षेत्र में लखीमपुर के निवासी कुलदीप यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में कुशीनगर पुलिस ने तुर्कपट्टी क्षेत्र के रूदवलिया गांव निवासी 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,
जिन्होंने अपने घर में ही गोली मारकर उसकी हत्या करने के बाद लाश को बोरे में भरकर कुबेरस्थान क्षेत्र में पचरुखिया गांव के पास बांसी नदी में फेंक दिया था। बार-बार मना करने के बाद भी उसके रूदवलिया गांव आने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है।
बीते 9 मार्च को कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में पचरुखिया गांव के समीप बांसी नदी के पुल के नीचे बोरे में कसकर फेंकी गयी अज्ञात युवक की लाश मिली थी। उसके दूसरे दिन युवक की तलाश में पहुंचे लखीमपुर खीरी जिले के पशगवा थाना क्षेत्र के नरदी गांव निवासी नरेश यादव ने लाश की पहचान अपने बेटे कुलदीप यादव के रूप में की थी।
इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर कुबेरस्थान पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई थी। कुलदीप के पिता से मिली जानकारियों एंव सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर लिया और उनकी तलाश में जुट गयी।
एएसपी गौरव बंशवाल एवं सीओ सदर नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर पुलिस ने ट्रेन पकड़ कर मुंबई भागने के फिराक में रहे 2 संदिग्ध आरोपियों को कठकुइयां रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया।
पकड़े गए संदिग्धों की पहचान तुर्कपट्टी क्षेत्र के रूदवलिया गांव निवासी नरेन्द्र यादव एवं राजकुमार यादव उर्फ मंटू के रूप में हुई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बार-बार मना करने के बाद भी कुलदीप उनके घर आने से बाज नहीं आ रहा था।
वह बीते 8 मार्च की शाम को फिर उनके घर धमक आया। इस पर दोनों ने साजिश के तहत मकान के अंदर कमरे में कनपटी पर सटाकर कट्टा से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश को बोरे में कसकर पचरुखिया गांव के पास बांसी नदी में पुल के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया है।
2- युवकों की हुई हत्या के मामले में 05 गिरफ्तार
कुशीनगर। जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के बंधूछपरा गांव के दो युवकों की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर मास्टर माइंड के घर से हत्या में प्रयुक्त छुरा और गड़ासा आदि बरामद कर लिया। पूछताछ में घटना की वजह जमीन विवाद सामने आया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बंधूछपरा गांव में चंद्रिका और रिजवान आदि के बीच जमीन विवाद था। साजिश के तहत 24 वर्षीय राजकुमार पुत्र चंद्रिका और उसी गांव के 20 वर्षीय टुनटुन उर्फ इस्माइल पुत्र मजनू की हत्या कर दी गई। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि घटना के वक्त राजकुमार और टुनटुन एक ही बाइक पर सवार थे।
बाइक टुनटुन चला रहा था और राजकुमार पीछे बैठा था। मठिया गांव के पास नहर की पटरी पर आरोपियों ने रोका। गड़ासे से प्रहार कर राजकुमार का सिर कलम कर दिया। भेद खुलने के डर से हत्यारों ने टुनटुन की भी गोली मारकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया था।
पुलिस ने हत्या में शामिल बंधूछपरा गांव के अलहम, शाह आलम, सबारू, हसनैन व रमेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो घटना की कहानी सामने आई। घटना का मास्टर माइंड रिजवान व छिबली अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने रिजवान के घर से हत्या में प्रयुक्त छुरा व गड़ासा तथा कई साक्ष्य बरामद कर लिया।
पूछताछ में यह भी पता चला कि हत्यारोपी रिजवान घटना के बाद राजकुमार का सिर लेकर बाइक से कहीं भाग गया था। उसके पकड़े जाने के बाद ही गायब सिर के बारे में जानकारी हो सकेगी। पकड़े गए पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया। जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।
बंधूछपरा गांव में दो युवकों की हत्या से अभी भी मातम का माहौल कायम है। पुलिस राजकुमार के गायब सिर को तलाश नहीं पाई है। राजकुमार के जरिए रजिस्टर में लिखे आपबीती को जानकर लोग सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोग यहां तक लिख रहे हैं कि राजकुमार हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।
पीड़ित राजकुमार और टुनटुन के परिजन गमगीन है। पीड़ितों के घर पहुंच कर जब कोई संवेदना प्रकट कर रहा है तो परिजन दहाडे मार रो पडे़े रहे है। परिजनों की दशा देख कर आंखे नम हो जा रही है। पीड़ित पिता चंद्रिका बताते है कि घटना के बाद जिस तरह से पुलिस और नेता सक्रिय है, काश पहले ही ऐसे रहे होते तो शायद उनके बेटे राजकुमार और बेटे के दोस्त टुनटुन की जान नहीं गई होती।
इधर जिस तरीके से हत्या को अंजाम दी गई है, उससे यहीं लगता है कि हत्यारे बहुत शातिर हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में टुनटुन की हत्या गोली मार कर होने की बात सामने आई है। घटना में नाइन एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस की तफ्तीश इस दिशा में भी प्रयासरत है।
पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि हत्या कराने के लिए पेशेवर संगठित गिरोह का इस्तेमाल तो नही किया गया है। अभी तक हत्या के मामले में मुख्य दो लोग पुलिस की पकड़ से दूर है तथा असलहा भी बरामद नहीं हो पाया है। घटना में शामिल रिजवान समेत फरार दोनों आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस को अहम जानकारी मिलेगी।
कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी गुरुवार को खड्डा क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में बंधूछपरा गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिल कर हाल जाना। मामले की एसआईटी व न्यायिक जांच कराने की मांग उठाई। आरोपियों की गिरफ्तारी के निए सीओ खड्डा से फोन से बातचीत की।
क्षेत्रिय भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी खड्डा थाने पहुंच कर पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस घटना में जहां से लापरवाही हुई है, उन पर भी जांच कर कानूनी कार्रवाई की बात कही।
विधायक को देखकर मृतक राजकुमार के पिता थाना परिसर में ही लिपटकर रो पड़े। विधायक ने हर तरह से मदद कर दोषियों को फांसी तक की सजा दिलाने के लिए प्रयास करने का भरोसा दिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More