मथुरा में दबंगों ने दो दलित दुल्हन और बारातियों को पीटा, नहीं हुआ विवाह, पांच आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जजमेंट

मथुरा जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने मामूली विवाद पर अनुसूचित जाति (दलित) की दो दुल्हन व बारातियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की जिससे बारात लेकर पहुंचे दूल्हे बिना विवाह किए ही लौट गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि अन्‍य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।पुलिस के अनुसार, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव करनावल निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियों की शादी शुक्रवार रात को होनी थी। उनकी बारात जिले के ही गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव सामई खेड़ा (पूंछरी) से आई थी। पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों दुल्हन अपनी बुआ व फूफा के साथ ब्यूटी पार्लर से कार में बैठकर लौट रही थीं, तभी रास्ते में ‘गौशाला’ गांव के समीप करनावल के ही निवासी लोकेश, रोहताश और सतीश की बाइक से कार ‘टच’ हो गई।पुलिस के मुताबिक, इस पर बाइक सवार युवकों ने कार चालक (दुल्हन के फूफा) से हाथापाई शुरू कर दी। यह देख दोनों दुल्हनों ने विरोध किया तो उन्हें व उनकी बुआ को भी कार से खींच लिया और उनकी पिटाई कर दी। आरोप है कि उनके मुंह पर कीचड़ भी फेंका। पुलिस ने बताया कि जब इसकी सूचना दुल्हन के परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। कुछ बाराती भी उनके साथ हो लिए। पुलिस ने कहा कि हमलावर युवकों ने भी अपने पक्ष के लोगों और परिजनों को बुला लिया और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दुल्हन के पिता के सिर में चोट आईं और कई अन्य लोग घायल हो गए।पुलिस ने कहा कि हमलावरों में से एक सतीश ट्रैक्टर-ट्रॉली में अपने अन्य साथियों को लेकर विवाह स्थल पर पहुंच गया और उसने वधू पक्ष के घर के बाहर खड़े दो वाहनों में टक्कर मारकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। रिश्तेदारों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो सभी को पीटना शुरू कर दिया। कुछ बारातियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार की सुबह गांव में कई घंटे तक पंचायत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर लोकेश, सतीश, श्रीपाल, शिशुपाल, रोहताश, अजय, निशांत, ऊदल, ब्रजेश, दीपू, शुभम, पवन, बटुआ, अनिल और अमित समेत कई अज्ञात लोगों (सभी गांव गौशाला निवासी) के खिलाफ दंगा, घातक हथियारों से हमला, बंधक बनाने, छिनैती, हत्या का प्रयास, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, अपमान करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।दूसरी ओर, इस घटना से डरी-सहमी बारात दुल्हनों को ब्याहे बिना लौट गई। पुलिस व अन्य लोगों के लाख समझाने पर भी दूल्हे फेरे लेने तक के लिए तैयार नहीं हुए। रिफाइनरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सोनू कुमार ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। मथुरा के नगर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि मामले के नामजद आरोपी रोहताश यादव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। कुमार ने बताया कि फिलहाल, गांव में पूरी तरह शांति-व्यवस्था कायम है तथा गांव में एहतियातन किसी भी प्रकार की अन्य घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More