मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के उमरपुर चौकी के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के उमरपुर चौकी के पास रविवार देर रात हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान आमिर (18) और सुहैल (19) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दोनों युवक शाहपुर से बुढ़ाना शहर लौट रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दुर्घटना के बाद दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।
Comments are closed.