राष्ट्रीय जजमेंट
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और इसके एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ठाणे पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने दैघर के गोठेघर फाटा इलाके में मंगलवार को छापेमारी की और दो महिलाओं को बचाया।एएचटीसी की वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि दिनेश गोविंद प्रसाद (40) नामक व्यक्ति जैसे ही दोनों महिलाओं को लेकर एक रेस्तरां में पहुंचा तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments are closed.