राष्ट्रीय जजमेंट
गुजरात के भावनगर जिले में एक व्यक्ति को अंतरजातीय प्रेम संबंध के चलते अपनी 19 वर्षीय बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।पुलिस उपाधीक्षक मिहिर बरैया ने बताया कि युवती की सात मार्च को गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव का जल्दबाजी में और गुप्त तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिससे रिश्तेदारों को संदेह हुआ।उन्होंने कहा, ‘‘दीपक राठौड़ अपनी बेटी के दूसरी जाति के युवक से प्रेम करने से नाराज था। उसने अपनी छोटी बेटी की मौजूदगी में युवती का गला घोंट दिया और उसे धमकी दी गई कि अगर वह अपनी बड़ी बहन के नक्शेकदम पर चली तो उसका भी यही हश्र होगा।’’अधिकारी ने कहा कि दीपक ने अपने भाई लालजी राठौड़ की मदद से गांव के श्मशान घाट पर शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब कुछ रिश्तेदारों ने लड़की के बारे में पूछा तो दीपक ने बताया कि उसने जहर खा लिया है।बरैया ने बताया कि विस्तृत पूछताछ में दीपक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि दीपक राठौड़ और उसके भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed.