चंद घंटों में 80 लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने दो को दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर जिला पुलिस ने लाहौरी गेट थाना क्षेत्र में हुई 80 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का महज 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले में शामिल दो आरोपियों, मोहम्मद अली और समीर को गिरफ्तार कर लूटी गई पूरी रकम और वारदात में इस्तेमाल हथियार, स्कूटी और कपड़े बरामद किए हैं।

उतर जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि 17 मार्च को आर.के. एंटरप्राइजेज के कर्मचारी अजमल कूचा घासी राम में 80 लाख रुपये लेकर अपने घर हैदर कुली फतेहपुरी जा रहे थे। शाम करीब 7:40 बजे उनके घर के पास एक व्यक्ति ने उन्हें बंदूक दिखाकर रोका और रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। जब अजमल ने विरोध किया, तो हमलावर ने जमीन पर गोली चला दी और बैग छीनकर फरार हो गया। इस घटना के बाद थाना लाहौरी गेट में मामला दर्ज किया गया।

डीसीपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी कोतवाली शंकर बनर्जी के नेतृत्व में उत्तर जिला पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने चांदनी चौक, लाल किला, जामा मस्जिद, दरियागंज और लाहौरी गेट के लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। विश्लेषण में पाया गया कि आरोपी वारदात के बाद लगातार दिशा बदल रहे थे।

मुख्य साजिशकर्ता और मोहम्मद अली को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया और उसकी तस्वीरों का इजरायली फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम में विश्लेषण किया गया। सिस्टम ने उसकी पहचान पहले गिरफ्तार किए गए एक अपराधी के रूप में की, जो दरियागंज का निवासी था। इसी दौरान पुलिस टीमें वारदात में इस्तेमाल स्कूटी का पता लगाने के लिए भी काम कर रही थी। जांच में पता चला कि आरोपी मोहम्मद अली पहले भी इसी तरह के नकदी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। मोहम्मद अली कूचा महाजनी में काम करता था और उसे कूचों में पैसे के आवागमन की जानकारी थी। दोनों आरोपियों ने लूट को अंजाम देने के लिए कूचा घासी राम और आसपास के कूचों की रेकी की थी।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोहम्मद अली ने कूचा घासी राम में उस व्यक्ति की पहचान की, जो खाली हाथ अंदर गया था और बैग लेकर बाहर निकला। इसके बाद मोहम्मद अली ने पीड़ित का पीछा चांदनी चौक रोड तक किया और समीर को उसकी जानकारी दी। समीर ने लूट को अंजाम दिया। वारदात के बाद दोनों आरोपी दरियागंज में मिले और बाद में लूटी गई रकम को बांटने का फैसला किय। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से 79,50,000 रुपये और वारदात में इस्तेमाल सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More