विश्व जल दिवस पर अनिल महाशय को मिला पर्यावरण योद्धा सम्मान

बल्लभगढ़: विश्व जल दिवस के अवसर पर 22 मार्च को बल्लभगढ़ के मलेरणा रोड स्थित बालाजी फार्मेसी कॉलेज के सुब्बाराव सभागार में जल मंथन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर के पर्यावरण विशेषज्ञों, पर्यावरणविदों, समाज विज्ञानियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। समारोह में पर्यावरण कॉलिंग ग्रुप के उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए अनिल महाशय को “पर्यावरण योद्धा सम्मान” से नवाजा गया। अनिल महाशय इस कार्यक्रम के संयोजक थे, जिसका शीर्षक था “जल संकट की आहट: कैसे उभरेगा इससे देश”।

कार्यक्रम का आयोजन ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया, जिसके अध्यक्ष डॉ. जगदीश चौधरी थे। समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री उमाशंकर पांडेय थे, जबकि मुख्य वक्ता बरेली हाउसिंग बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर और पर्यावरण विशेषज्ञ मांगेराम चौहान रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार, पर्यावरणविद और इंडियन ट्राइबल सोसाइटी कम्यूनिकेशन सिस्टम रिसर्च सेंटर के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र रावत ने की।

समारोह में कई प्रख्यात हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें पर्यावरणविद और ईएसडीए के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र नागर, संजय राणा, रमेश बोडाई, डॉ. प्रशांत सिन्हा, डॉ. रघुराज प्रताप सिंह, रामभरोस मीणा, श्रीहरिजन सेवक संघ के सचिव संजय राय, सर्व सेवा संघ के सचिव अरविंद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता हरपाल राणा, संजय मोगा, वन्य जीव संरक्षण विशेषज्ञ राधिका भगत और कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ शैली अग्रवाल शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More