एक्टिंग ही नहीं राजनीति में भी अपना लोह मनवा चुकी हैं स्मृति ईरानी, आज मना रही 49वां जन्मदिन

राष्ट्रीय जजमेंट

टीवी एक्ट्रेस, आदर्श बहू और राजनीति में भी अपना सिक्का जमा चुकी स्मृति ईरानी आज यानी की 23 मार्च को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी एक टीवी एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती थीं। हालांकि उनका यह सफर इतना भी आसान नहीं रहा। एक समय वह भी था जब चंद रुपयों के लिए स्मृति ईरानी में होटल में वेट्रेस तक का काम भी किया था। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर स्मृति ईरानी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…जन्म और परिवारदिल्ली में 23 मार्च 1976 को स्मृति ईरानी का जन्म हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और उनके पिता कुरियर की कंपनी चलाते थे। साल 1998 में स्मृति ने मुंबई में मिस इंडिया का ऑडिशन दिया था। जिसमें वह सिलेक्ट हो गईं। हालांकि इसमें वह फाइनल तक पहुंच गईं, लेकिन जीतनें में कामयब नहीं हुई। एक समय पैसों के लिए एक्ट्रेस ने बर्तन तक धोए और होटल में वेट्रेस का काम भी किया था। साल 2001 उनकी शादी जुबिन ईरानी से हुआ था।अभिनय करियरबता दें कि साल 1998 में एक्ट्रेस स्मृति ईरानी पहली बार सिंगर मीका सिंह के एल्बम ‘सावन में लग गई आग’ में दिखी थीं। फिर साल 2000 में उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत ‘आतिशी’ और ‘हम हैं कल आज और कल’ से की थी।
किस्मत ने बदली करवटफिर स्मृति ईरानी को साल 2000 में एकता कपूर के प्रोडक्शन में एक टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ मिला। इस शो में काम करने के बाद स्मृति ईरानी की किस्मत बदल गई। इस टीवी सीरियल में एक्ट्रेस ने तुलसी का किरदार निभाया था और उन्होंने इसी नाम से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। सात साल तक स्मृति ने तुलसी बनकर लोगों के दिलों पर राज की। उस दौरान स्मृति ईरानी सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्ट्रेस में शुमार थीं।फिर साल 2008 में एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने साक्षी तंवर के साथ मिलकर 9X पर एक रियलिटी शो में नजर आई। साल 2009 में कॉमेडी शो ‘मणिबेन डॉट कॉम’ में काम किया और साल 2012 में बंगाली फिल्म ‘अमृता’ में नजर आई थीं।राजनीतिक सफरटीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने राजनीतिक जगत में कई रिकॉर्ड्स हासिल किए। साल 2019 में स्मृति ईरानी ने अमेठी से चुनाव लड़ा था, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को हराया था। वहीं एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्होंने महिला बाल विकास मंत्री के रूप में कार्य किया। स्मृति ईरानी ने अपने करियर में एक सशक्त महिला होने का संदेश दिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More