करोल बाग के प्रमुख मार्गों का कायाकल्प, एमसीडी ने शुरू किया सौंदर्यीकरण अभियान

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग क्षेत्र के व्यस्त मार्गों को नया रूप देने की मुहिम शुरू की है। ईदगाह गोलचक्कर से झंडेवालान मंदिर और हनुमान मंदिर, पूसा रोड तक के खंड को स्वच्छ, सुंदर और सुगम बनाने के लिए व्यापक पहल की जा रही है। पिछले 15 दिनों में अतिक्रमण हटाने से लेकर सौंदर्यीकरण तक के कई काम तेजी से पूरे किए गए हैं।

एमसीडी के सार्वजनिक स्वास्थ्य, सामान्य लाइसेंसिंग और पशु चिकित्सा विभागों की संयुक्त टीमों ने झंडेवालान मंदिर, हनुमान मंदिर और पंचकुइयां रोड श्मशान घाट राउंडअबाउट के आसपास अवैध स्टॉल और विक्रेताओं को हटाया। इन अभियानों से सड़कों पर आवाजाही आसान हुई है। साथ ही, निर्माण मलबे की सफाई और सड़क चिह्नों की पेंटिंग ने मार्गों को व्यवस्थित बनाया।

अभियान के तहत मध्य विभाजकों पर पौधे लगाए गए और सजावटी गमले रखे गए। स्वच्छता के लिए रोजाना सफाई के साथ जल छिड़काव मशीनें तैनात की गईं। खास बात यह रही कि जनकी देवी मेमोरियल कॉलेज के छात्रों ने ग्रैफिटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मच्छरजनित रोगों की रोकथाम पर जागरूकता बढ़ाने वाली कलाकृतियां बनाईं।

एक अधिकारी ने बताया, कि यह पहल रुकने वाली नहीं है। आने वाले दिनों में दौलत राम कॉलेज के साथ मिलकर दीवार चित्रकला प्रतियोगिताएं भी होंगी। “हम चाहते हैं कि करोल बाग के लोग और यात्री साफ-सुथरे और सुंदर रास्तों का आनंद लें।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More