साइबर थाना बल्लभगढ़ ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को दबोचा

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए एक और ठग को गिरफ्तार किया है। क्रेडिट कार्ड की अच्छी लिमिट देने का लालच देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने आरोपी 21 वर्षीय यश कुमार उर्फ भानू को दिल्ली से हिरासत में लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आर्दश नगर, बल्लभगढ़ के एक निवासी ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दर्ज की। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके पास एक कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बजाज कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए क्रेडिट कार्ड की अच्छी लिमिट का ऑफर दिया। शिकायतकर्ता ने कार्ड बनवाने के लिए हामी भर दी। इसके बाद ठगों ने दोबारा कॉल कर दस्तावेज मांगे, जिसके जवाब में शिकायतकर्ता ने अपना आधार कार्ड ठगों को भेज दिया।

कुछ देर बाद ठगों ने दस्तावेज स्वीकृत होने की बात कही और एक लिंक भेजकर उसमें व्यक्तिगत जानकारी भरने को कहा। शिकायतकर्ता ने लिंक पर अपनी पूरी जानकारी दर्ज कर दी। इसके बाद उसके पास मौजूद तीन अन्य क्रेडिट कार्ड्स से अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के जरिए 3,14,000 रुपये निकाल लिए गए। शिकायतकर्ता ने तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज की और बैंक को डिस्प्यूट फॉर्म मेल किया, जिसके बाद 81,160 रुपये उसके खाते में वापस आ गए। इस तरह शिकायतकर्ता के साथ कुल 2,32,640 रुपये की ठगी हुई। मामले को साइबर थाना बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया।

साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और आरोपी यश कुमार उर्फ भानू को दिल्ली के महावीर एन्क्लेव के डी-ब्लॉक से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि 21 वर्षीय यश बेरोजगार है और उसने ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराए थे। उसने अपना खाता भी ठगों के हवाले कर रखा था, जिसका इस्तेमाल इस ठगी में किया गया। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच के लिए आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान ठगी के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More