मंगोलपुरी व पश्चिम विहार में अवैध जुए और सट्टेबाजी पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली: दिल्ली के बाहरी जिले में अवैध जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस ने बीते दिनों में तीन बड़ी कार्रवाइयाँ की हैं। इन में मंगोलपुरी और पश्चिम विहार इलाकों में छापेमारी कर कुल 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक सरगना भी शामिल है। पुलिस ने मौके से लाखों रुपये की नकदी, सैकड़ों जुआ चिप्स, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की है।

बाहरी जिला के सचिन शर्मा ने बताया कि इस बुधवार को मंगोलपुरी के होटल मेंशन में जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ और थाना मंगोलपुरी की संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर छापा मारा। यहाँ अवैध जुए का रैकेट चल रहा था, जिसके सरगना नजफगढ़ निवासी 45 वर्षीय राजेश बंसल सहित सात लोग मौके से गिरफ्तार किए गए। मौके से 700 जुआ चिप्स बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये है, साथ ही जुए के अन्य सामान भी जब्त किए गए। इस मामले में थाना मंगोलपुरी में दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

गिरफ्तार अन्य आरोपियों में डिफेंस कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय सुनील अग्रवाल, नजफगढ़ निवासी 32 वर्षीय साहिल बंसल, सुल्तानपुरी निवासी 51 वर्षीय वीरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन निवासी 50 वर्षीय नितेश सिकारिया, रोहिणी निवासी 25 वर्षीय गोपाल गुप्ता और बहादुरगढ़ निवासी 37 वर्षीय परमजीत शामिल हैं।

डीसीपी ने बताया कि दूसरी कार्रवाई गुरुवार को मंगोलपुरी के ही डाकखाना क्षेत्र में हुई। यहाँ स्पेशल स्टाफ और थाना मंगोलपुरी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। मौके पर जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 77,950 रुपये नकद और जुए का अन्य सामान बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मादीपुर निवासी 29 वर्षीय नितीश, 22 वर्षीय रोहन, 20 वर्षीय ललित और मंगोलपुरी निवासी 30 वर्षीय जय प्रकाश के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि तीसरी कार्रवाई मंगलवार को पश्चिम विहार में हुई, जहाँ स्पेशल टास्क फोर्स ने आईपीएल के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। पश्चिम विहार में छापेमारी के दौरान सात जुआरी रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस ने मौके से छह लैपटॉप, 25 मोबाइल फोन, दो राउटर, दो एक्सटेंशन बोर्ड और अन्य सट्टेबाजी सामग्री जब्त की। गिरफ्तार जुआरियों में उत्तम नगर निवासी 33 वर्षीय सतेंद्र चौहान, बिजनोर प्रदेश निवासी 22 वर्षीय अभिषेक व 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह, लखीमपुर खीरी निवासी 19 वर्षीय कोमल, 26 वर्षीय आदित्य कुमार, 24 वर्षीय पार्थ मिश्रा और 20 वर्षीय देवीद कुमार शामिल हैं। सभी के खिलाफ थाना पश्चिम विहार पश्चिम में जुआ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

डीसीपी सचिन शर्मा ने इन कार्रवाइयों पर कहा, “अवैध जुआ और सट्टेबाजी जैसी गतिविधियाँ समाज के लिए खतरा हैं। हमारी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और ऐसी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आईपीएल जैसे बड़े आयोजनों के दौरान सट्टेबाजी बढ़ जाती है, जिसे रोकना हमारी प्राथमिकता है। सभी मामलों में गहन जाँच जारी है ताकि इन रैकेट्स से जुड़े अन्य संदिग्धों का पता लगाया जा सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More