दिल्ली में “म्यूजिक इन द पार्क” के तहत तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह का शुभारंभ

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने शनिवार को चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क में “म्यूजिक इन द पार्क” श्रृंखला के तहत तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन शुरू किया। स्पिक मैके और एसआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस समारोह की शुरुआत हिंदुस्तानी गायिका अश्विनी भिडे देशपांडे और कर्नाटक वायलिन वादक एल सुब्रमण्यम की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों के साथ हुई।

पहले दिन की संगीत संध्या में अश्विनी भिडे देशपांडे ने विनोद लेले (तबला) और विनय मिश्रा (हारमोनियम) के साथ अपनी सुमधुर गायन कला से दर्शकों को सम्मोहित किया। इसके बाद एल सुब्रमण्यम और उनके पुत्र अम्बी ने एन राधाकृष्णन (मृदंगम), अकरम खान (तबला) और गणेशन नटराजन (कंजीरा) के साथ वायलिन की जादुई धुनों से समां बांध दिया।

एनडीएमसी द्वारा पिछले 21 वर्षों से संचालित इस प्रतिष्ठित संगीत परंपरा के तहत तीन दिनों तक शास्त्रीय संगीत के छह दिग्गज कलाकार और 12 सहयोगी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। नेहरू पार्क के हरे-भरे परिवेश में आयोजित इस समारोह में दिल्ली-एनसीआर के हजारों संगीत प्रेमियों ने हिस्सा लिया, जिसमें राजनयिक, वरिष्ठ अधिकारी, छात्र और आम नागरिक शामिल थे।

आयोजन के अगले दो दिनों में भी संगीत प्रेमियों के लिए खास प्रस्तुतियां होंगी। रविवार, 30 मार्च को सरोद वादक तेजेंद्र नारायण मजूमदार और कर्नाटक गायक संजय सुब्रह्मण्यन अपने सहयोगियों के साथ मंच साझा करेंगे। वहीं, सोमवार, 31 मार्च को समापन के दिन उदय बावलकर और प्रख्यात हिंदुस्तानी गायिका बेगम परवीन सुल्ताना अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।

एनडीएमसी अधिकारी ने कहा कि यह आयोजन नई दिल्ली में सांस्कृतिक परिदृश्य को जीवंत बनाने और कला प्रेमियों को एकजुट करने का एक सफल प्रयास है। संगीत समारोह अगले दो दिनों तक जारी रहेगा, और प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More