फरीदाबाद साइबर पुलिस ने सप्ताह में 39 अपराधी गिरफ्तार किए, 19 लाख से अधिक रुपये बरामद

फरीदाबाद: फरीदाबाद साइबर पुलिस ने इस सप्ताह साइबर अपराध के खिलाफ अभियान चलाते हुए 19 मामलों को सुलझाया और 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 19,69,670 रुपये की नकदी बरामद की गई। इसके साथ ही, पुलिस ने 291 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 1,13,000 रुपये पीड़ितों को रिफंड करवाए और 1,44,728 रुपये खातों में फ्रीज कराया।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि 22 से 28 मार्च के बीच साइबर थाना एनआईटी ने दो, साइबर थाना सेंट्रल ने दस और साइबर थाना बल्लभगढ़ ने सात मामलों को सुलझाया। इस दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकित जायसवाल, आकाश, प्रदीप तिवारी, डोनाल्ड बेंजामिन, साहिल गुप्ता, प्रताप सिंह, मनमीत, सुनील, विष्णु बेनीवाल, यश कुमार, सुखदेव, उत्कर्ष जैन, सुमित, रवि, सोनिंद्र भाटी, सुजल, सौरभ मांझी, वरुण गिरी, बंसीलाल, यश वर्मा, चिरांश, अनिल, आर्यन, रजत, दुर्गेश, मुकेश, सत्तार खान, मधुसूदन, कौशल राजा, विशाल, अभिषेक साहू, गौतम कंसल, श्रीकांत अग्रवाल, कपिल शर्मा, रामकुमार गौतम, जीसान आलम, नदीम हसन, दीपक नाडीवाल और प्रशांत शामिल हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने आमजन को साइबर ठगी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आजकल ठग टेलीग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से शेयर मार्केट में निवेश, प्रशिक्षण और आईपीओ के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का लालच दे रहे हैं। लोग इस लालच में आकर पैसे निवेश करते हैं और ठगी का शिकार बन जाते हैं। उन्होंने सलाह दी कि ऑनलाइन निवेश से बचें और किसी भी संदिग्ध ऑफर पर भरोसा न करें।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि कई लोग लालच या बहकावे में अपने बैंक खाते और दस्तावेज ठगों को सौंप देते हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाता है। बाद में जब मामला दर्ज होता है, तो ऐसे खाताधारकों को भी गिरफ्तार किया जाता है। पुलिस ने अपील की है कि अपने खाते को किसी को न दें, वरना जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More